100 एकड़ भूमि में 351करोड़ की लागत से 280 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड चिकित्सालय बनाया जा रहा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं सीपीडब्लूडी के इंजीनियरों से जानकारियां ली। मुख्यमंत्री के किच्छा हैलीपैड पहुुंचने पर विधायक, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि एम्स किच्छा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मानकों के अनुसार 100 एकड़ भूमि में 351 करोड़ की लागत से 280 बैड का प्री-फैब्रिकेटेड चिकित्सालय बनाया जा रहा है। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईसीयू, ओपीडी, आईपीडी, नर्सिंग हॉस्टल, आवासीय भवन आदि बनायें जाएंगे। कार्यदायी संस्था के प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि एम्स का चाहरदीवारी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, साथ ही निर्माण कार्य भी त्वरिक गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया ने एम्स में सड़क किनारों में पौधारोपण कराने के साथ ही उचित ड्रेनैज व्यवस्था भी रखी गयी है। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि एम्स का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, वर्ष 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने एम्स के निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे श्रमिकों से भी वार्ता की व उनकी समस्या भी जानी। सभी ने संतोष प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा मंे एम्स बन जाने पर हमारे यहा कि मरीजो को उपचार हेतु बाहर नही जाना पड़ेगा सभी सुविधाएं एक छत के नीचे एक ही चिकित्सालय में मिलेगी। उन्होने कहा हमारे लिए बहुत बड़ी सौगात है। इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने एम्स परिसर में पौधारोपण भी किया गया। निरीक्षण दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, तिलकराज बेहड़, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, उत्तम दत्ता, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डॉ0 प्रेम सिंह राणा, डॉ0 शैलेन्द्र मोहन सिंघल, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष कमल जिदंल, गुंजन सुखीजा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, महामंत्री अमित नारंग, मण्डलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, राकेश तिवारी, चीफ इंजी. चन्द्रपाल, एग्जीक्यूटिव इंजी कौशल सिंह, एनसीसी के जीएम शंकर बोलु आदि उपस्थित थे। किच्छा को स्मार्ट औद्योगिक सिटी और एम्स की सौगात मिलने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की ओर से आयेाजित कार्यक्रम में रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार नागिरक अभिनंदन किया गया। इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित भव्य अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण भी किया। सीएम धामी रविवार को हैलीकॉप्टर से शुगर मिल पर उतरे यहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम धामी शुगर मिल से सीधे निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे उसके बाद इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे।अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। सरकार ने उत्तराखण्ड को नई दिशा देने के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं, जिसके भविष्य में सार्थक परिणाम सामने आयेंगे और उत्तराखण्ड देश का एक मॉडल प्रदेश बनकर उभरेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में धर्मांतरण, अंतिक्रमण, लैण्ड जिहाद, लव जिहाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कठोर भू कानून बना रही हैं, ताकि उत्तराखण्ड में बाहर से आकर भूमि खुर्द बुर्द करने वालों पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि भू कानून का ऐसा प्रारूप होगा ताकि यहां उद्योग लगाने के लिए भूमि खरीदने वालों के लिए कोई व्यवधान न हो। जो लोग बाहर से आकर यहां की भूमि खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचने का काम कर रहे हैं, उन पर सख्ती से लगाम लगायी जायेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किच्छा में औद्योगिक स्मार्ट सिटी और कोरिडोर बनने से न सिर्फ उत्तराखण्ड के विकास का पहिया तेजी से घूमेगा बल्कि पहाड़ से पलायन भी रूकेगा। सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि स्मार्ट सिटी में लगने वाले उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार सिर्फ उत्तराखण्ड के युवाओं को ही मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि किच्छा में बन रहे एम्स से उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि यूपी के लोग भी लाभानिंवत होंगे। उन्होंने कहा कि एम्स उत्तराखण्ड के लिए मिसाल हैं। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए एनडी तिवारी महत्वपूर्ण योगदान दे गये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में उधम सिंह नगर को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया और उद्योग लगाये गये। आज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में भी केन्द्र सरकार यहां उद्योगों की स्थापना के लिए हर प्रकार की सुविधायें प्रदान कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास में स्मार्ट सिटी मील का पत्थर साबित होगी। सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रदेश में इको फ्रैंडली सिस्टम बनाकर औद्योगिक नीति को और आगे बढ़ाया जायेगा। इसके लिए 30 से भी अधिक नीतिगत फैसले लिये गये हैं।ताकि विदेशी निवेशकों सहित देश के निवेशक भी यहां अपना निवेश कर सकें। सीएम ने कहा मेरा संकल्प है कि उत्तराखण्ड का जो युवा वर्ग है जो शिक्षित है जो तकनीकी रूप से दक्ष है या जो जिस क्षेत्र में भी निपुण है, उसका पलायन रोका जाये। इसके लिए सिंगल विडो सिस्टम बनाया गया है। जिसके जरिये युवाओं को रोजगार परक साधनों की व्यवस्था की जा रही है। सिंगल विंडो सिस्टम में एक ही जगह पर सारी कार्यवाही की जाती हैं। कुछ त्रुटियां आ रही थी जिनको दूर करने का आदेश दे दिया गया हैं, उन्होंने कहा ग्लोबल समिट में 3 हजार करोड रूपये के निवेश को मंजूरी दी गयी है। इससे जहां पलायन रोकने में मदद मिलेगी पहाड़ के गांव विरान होने से बचेंगे। मुख्यमंत्री ने रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा द्वारा उठाई गयी मांगों को पूरा करने के लिए विचार करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने पंतनगर के अंबेडकर पार्क में आदम कद मूर्ति लगाये जाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा में विभाजन विभिषीका स्मारक के लिए जो प्रस्ताव दिया है उस पर विचार किया जा रहा है जहां भी सुविधाजनक भूमि होगी वहां पर स्मारक बनाया जायेगा। इससे पूर्व अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री धामी को विकास पुरूष की संज्ञा दी। वहीं कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला ने अपने सम्बोधन में सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कई समस्याएं भी रखी। इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, सुरेश गंगवार, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मनमोहन सक्सेना, विवेक सक्सेना, कमलेन्द्र सेमवाल, संजीव खन्ना, डा. एके गुप्ता, विपिन चरण वाल्मीकि, किशन गोयल, सुदर्शन चड्डा, विपिन फुटेला, विवेक अरोरा, मदन मदान आदि समेत तमाम लोग थे।