देहरादून 11 अक्तूबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने श्री राम मंदिर निर्माण के बाद आई पहली विजयदशमी को बेहद खास और गौरवमई बताया है
इस अवसर पर उन्होंने देवभूमिवासियों को असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार, दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा, यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है। लिहाजा हमे इस पर्व को इसके उद्देश्यों और परम्पराओं के साथ हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रभु श्रीराम से कामना की है कि यह दशहरा समस्त लोगों को अपने जीवन में सभी बुराइयों से लड़ने की शक्ति और साहस प्रदान करे। जिस तरह अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है। ठीक उसी तरह सैकड़ों वर्षों के पराभाव के बाद प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के साथ भारत का सर्वोच्च उद्भव होना भी निश्चित है । उन्होंने उम्मीद जताई कि अब पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में हर दशहरे पर भारत का कदम दर कदम बढ़ना तय है।