कार ड्राइविंग को तेज स्पीड चलानी युवक को भारी पड़ गया. ऐसा इसलिए क्योंकि कार में सवार 1 युवक पंजाब संगरूर से पटियाला जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने जल्दी पहुंचने के लिए अपनी कार को 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ाया और इस दौरान कार जाकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में युवक काफी गंभीर हालत में मिले! पर मौके पर स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया वहां से खबर मिली कि हाथ पैरों में चोट और गुम चोट आदि आई और 2 दिन बेहोश होने के बाद होश में आए हैं है! ओर गाड़ी पुरी तरह टूट रखी है और बताया जा रहा है की युवक एक शिव दुर्गा मंदिर के पुजारी और साथ में समाज सेवक है संगरूर जिले से गणेश शास्त्री जी है !