Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

जिलाधिकारी सविन बंसल ने लगाया जनता दरबार,जनता दरबार मे आयी कुल 146 समस्याएं,जिलाधिकारी ने अनेक समस्याओं का किया मौके पर ही निस्तारण

editor Shabnam Chauhan

जिलाधिकारी ने राजपुर रोड में खुले में पिलाई जा रही शराब, असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों पर कसी जा रही फब्तियां और सड़क पर बह रहे सीवर के पानी का लिया संज्ञान,संबंधित विभागीय अधिकारियों को शाम तक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश चकराता निवासी महिला के क्षतिग्रस्त भवन का लिया संज्ञान, समस्या के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग को किया निर्देशितजिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश,कहा जनता की शिकायतों और समस्याओं को रखे प्राथमिकता पर,करें समाधान हम सभी हैं जनता के सेवक,शिकायतों और समस्याओं का निस्तारण करना ही है हमारा कर्तव्य-जिलाधिकारीयदि जनता की समस्याओं का नही होता है समाधान तो अधिकारियों की तय की जाएगी जिम्मेदारी-जिलाधिकारी

देहरादून,23 सितंबर(जि.सू.का.), आज सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्ण सभागार में आम जनता की समस्याओं के निदान हेतु जनता दरबार आयोजित किया।आज जनता दरबार मे कुल 146 समस्याएं प्राप्त हुई।जिनमे से अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल निस्तारण किया।
जनता दरबार मे राजपुर रोड में सड़क किनारे बह रहे सीवर के पानी,खुले में पिलाई जा रही शराब और असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों पर कसी जा रही फब्तियों की शिकायतें जिलाधिकारी महोदय को प्राप्त हुई जिसका संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।वहीं चकराता निवासी महिला ने अपने क्षतिग्रस्त भवन की शिकायत से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जिसपर उन्होंने राजस्व विभाग को भी शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आयोजित जनता दरबार मे संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्हें आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए निस्तारित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कहा की हम सब जनता के सेवक हैं ऐसे में उनकी शिकायतों और समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता के साथ ही हमारा कर्तव्य भी है।साथ ही कहा कि यदि आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के लगातार चक्कर काटने पड़ेंगे तो इसके किये संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।साथ ही उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी कालसी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, शालिनी नेगी, कुम कुम जोशी, स्मृति परमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे। तथा तहसीलदार विकासनगर, चकराता वर्चुअल माध्यम से रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *