जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार को नई टिहरी क्षेत्रांतर्गत लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा किए जा रहे सड़क गढ्ढा भरान कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कुछ जगहों पर अभी पेचवर्क कार्य बाकी है, जिसे जल्द भर लिया जायेगा। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि जहां भी सड़कों पर गढ्ढे दिखाई दें, जिला प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि तत्काल उनका पेचवर्क कार्य किया
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार को नई टिहरी क्षेत्रांतर्गत लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा किए जा रहे सड़क गढ्ढा भरान कार्यों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर कुछ जगहों पर अभी पेचवर्क कार्य बाकी है, जिसे जल्द भर लिया जायेगा। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि जहां भी सड़कों पर गढ्ढे दिखाई दें, जिला प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि तत्काल उनका पेचवर्क कार्य किया जा सकें। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारी सीजन में सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई को लेकर निरीक्षण करने एवं बाजारों में साज सज्जा करवाने को कहा। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा सत्यापन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि दीपावली दीपोत्सव का पर्व है। सभी लोग हर्षोल्लास से दीपावली मनाएं और सुरक्षा तथा सफाई का विशेष ध्यान रखें।