देहरादून/हल्द्वानी ।
निकाय चुनावों को लेकर गहमा गहमी तेज होने लगी है, निकाय चुनाव कब होंगे ये किसी को नही पता लेकिन सभी संभावित प्रत्याशी निकाय चुनाव में आरक्षण और सीटों के बदलाव की स्थिति पर नजरें गड़ाए बैठे हैं, बीजेपी और कोंग्रेस दोनों ही पार्टियों में हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद को लेकर दावेदारी करने वालों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है, पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने हल्द्वानी आकर अपने कार्यकर्ताओं की नबज टटोली थी, जिसके बाद भाजपा के कई महिला और पुरुष प्रत्याशी अपनी दावेदारी करते नजर आए, सूत्रों के मुताबिक हल्द्वानी भाजपा से प्रबल दावेदारों में वर्तमान मेयर डॉ जोगेंद्र के अलावा कौस्तुभनन्द जोशी, भुबन जोशी, प्रकाश रावत, प्रकाश हरबोला, प्रमोद तौलिया , हरीश आर्या, जितेन्द्र मेहता , दिनेश रंधावा, पनराम महिलाओं में सुमित्रा प्रसाद, रित्तु डालाकोटी,रेनू अधिकारी, विजया लक्ष्मी चौहान, शान्ति भट्ट समेत दर्जनों पदाधिकारी कार्यकरता है।
उधर नगर निगम के लिए कांग्रेस से 19 लोगों ने मेयर पद के लिए दावेदारी पेश की है इन 19 नेताओं में से 11 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल
हैं। जंहा पूर्व के चुनावों में मे भाजपा में मेयर के दावेदारों की लिस्ट छोटी थी, अबकी 2024 नगर निगम चुनाव में लंबी लिस्ट है और सभी दावेदार जोर सोर से तैयारी में दिख रहे हैंऔर टिकट मिलते ही सभी जीत के प्रति आस्वस्त है। अब देखना ये है कब चुनाव होगा कोन प्रत्याशी होगा और किसके सर ताज सजेगा जल्द ही …….