Editor shabnam chauhan
अधिकारी ऐई बी सी फर्स्वाण जेई सी एस कण्डवाल पंचायत सेक्रेटरी सुंदरलाल जी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें आदर्श टिहरी नगर प्रधान मनजीत सिंह खरोला ग्रामीणों ने शिकायत की हर घर जल हर नल की योजना के अंतर्गत जहां-जहां पर कनेक्शन हुए हैं वहां पर जी आई पाइप और नल घटिया गुणवत्ता का लगाया गया है और जो गड्ढे खोदे गए उनको अभी तक सही ढंग से नहीं भरा गया आए दिन दुर्घटना होती रहती है जहां पर कनेक्शन दिए पर कई घरों पर पानी नहीं आ रहा हैं कहीं घरों में अभी तक जहां पर कनेक्शन दिया गया वहां पर लीकेज की समस्या हो रही है जगह-जगह रोड को खोदा गया लीकेज के कारण रोड क्षतिग्रस्त है आने-जाने वाले राहगीरों को दिक्कत हो रही है कहीं ग्रामीण चोटिल हुए हैं जहां पर भी कनेक्शन दिया है वहां पर इन लोगों ने सीसी से ऊपर कवर कर कर रखा है फिर भी लीकेज हो रही है और लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच रहा है और कहीं जगह खुला छोड़ रखा है वहां पर भी लीकेज की समस्या हो रही है पर अभी तक ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक अधिकारियों ने हमारी एक भी नहीं सुनी जिसमें ग्रामीणों में नाराजगी है
अगर कहीं पर भी कनेक्शन दे रहे हैं तो वह हल्की मिट्टी डालकर गड्ढे को ऐसे छोड़ रहे हैं प्रोपर ढंग से उसको कवर नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों की समस्या अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है अगर ग्रामीण अपनी समस्या बताता है तो अधिकारी लोग ग्रामीणों के साथ अभद्रता से पेश आते हैं पीवीसी पाइप और जीआई पाइप और नल की गुणवत्ता सही नहीं है इसकी उच्च उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए अगर नल में पानी आता भी है तो बदबूदार गंदा पानी आता है अतः कभी-कभी कीड़े भी पानी में देखने को मिलते हैं
अधिकारी मीडिया से बचते हुए नजर आए आदर्श टिहरी नगर के ग्रामीण मौजूद रहे ग्राम प्रधान मंनजीत सिंह खरोला श्री हुकम सिंह रावत श्री शुरवीर सिंह खारोला शुरवीर सिंह राणा श्री शुरवीर सिंह गुसाई श्री कलीराम डंगवाल ओम प्रकाश नौटियाल चंदन सिंह खारोला सोहनलाल बेलवाल वार्ड सदस्य प्रमोद नौटियाल मनोज खारोला मस्ती सिंह गुसाईं संजय रावत मुकेश लाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे