आज पौड़ी गढ़वाल बद्रीनाथ मार्ग में लगे सोलर पावर प्लांट जो वाटर प्लांट है जिसके माध्यम से सिंगताली के आसपास रहने वाले सभी गांव में पानी की व्यवस्था की जाती है जिससे वहां की पशुओं के लिए घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी की सप्लाई जाती है। सोलर पावर प्लांट का को विजिट किया और उस में आ रही समस्याओं के बारे में सभी तकनीकी खामियों को नोट किया।
पानी की गुणवत्ता खराब होने की वजह से पानी पीने लायक नहीं है। उस पानी को पीने योग्य बनाने के लिए वॉटर टेस्ट हेतू वॉटर कलेक्शन किया तथा होने वाली समस्याओं का निस्तारण करने हेतु पूरी रिपोर्ट बनाई।
पानी में आने वाली खामियां जैसे वाटर टरबीडीटी जैसे पानी में आयरन की मात्रा ज्यादा होने से पानी में पीलापन और धुंधलापन का ज्यादा होना खराब आना यह सारी चीजें हैं। इनको जल्द ही लेब में टेस्ट करके इन खामियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। टेक्निकल ऐडवाईजर सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी द्वारा यह प्रोजेक्ट को विजिट किया गया.
सौर ऊर्जा में भारतीय जनता पार्टी पूरी प्रदेश के अंदर सौर ऊर्जा की प्लांट लगा रही है जैसे घरों की बिजली की खपत कुसुम योजना के माध्यम से लगने वाले सभी सोलर टुल्लू पंप और बहुत सारी यंत्रों को जरूरत के अनुसार लगाया जा रहा है जहां पर जिन ग्रामों में बंदरों की वजह से फसलें खराब हो रही है। वहाँ सोलर फेंसिंग का इंतजाम किया जा रहा है ताकि लोगों की फसलों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो लोगों को पानी की अवेलेबिलिटी बनी रहे।