Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

बहू ने सास को उतारा मौत के घाट ।

रुड़की-
बहू ने अवैध संबंध को छुपाने के लिए अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बहू और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसी के साथ ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं पूरे मामले मे जानकारी देते हुए रुड़की कोतवाली में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। SSP ने बताया कि 15 फरवरी को अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेड़ा निवासी सावित्री का घर से पुलिस ने शव बरामद किया था। गले पर दुपट्टे का निशान मिला था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पुत्र सोनू कुमार ने पत्नी लक्ष्मी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की दुपट्टे से गलाघोंट कर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आरोपी बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में बहू ने बताया था कि सास को प्रेमी जॉनी पुत्र बिजेन्दर निवासी अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेड़ा के बारे में पता चल गया था। सास ने प्रेम संबंधों की बात जग जाहिर करने की बात कही थी। जिसके बाद प्रेमी की मदद से सास की हत्या करने की प्लानिंग की थी। SSP ने बताया कि 14 फरवरी को लक्ष्मी ने अपनी सास सावित्री को खाने में नशीली दवा मिलाकर दी थी। यह दवा कथित प्रेमी ने उपलब्ध कराई थी। रात शादी समारोह में जाने की बात कह कर लक्ष्मी घर से निकली। सास घर से कुछ दूर बने घेर में सो रही थी। रात को आरोपी बहू ने सास की बेहोशी की हालत में दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला के कथित प्रेमी जॉनी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसपी देहात एसके सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा, इकबालपुर चौकी प्रभारी संजय पूनिया, महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, रणवीर सिंह, देवेश और सीआईयू रुड़की प्रभारी रविंद्र शाह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और राहुल नेगी शामिल रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *