Editor Shabnam chauhan
हेल्थ एंड वेलनेस एक्स्पो में लोगों को आयुष उत्पाद, हर्बल उत्पाद ने जमकर लुभाया
नई दिल्ली, 30 अगस्त 2024 : नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा 29 से 31 अगस्त 2024 को प्रगति मैदान, दिल्ली मे आयोजित 7वां इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्स्पो के दुसरे दिन गणमान्य अतिथि उतराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत चेयरमैन उत्तरप्रदेश पधारे एवं एक्सपो का परिभ्रमण किया l अतिथियों का स्वागत नमो गंगे ट्रस्ट के चेयरमैन विजय शर्मा एवं पंकज त्रिपाठी सहित नमो गंगे ट्रस्ट के अन्य सदस्य ने किया l
राज्यसभा सांसद व उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि देश में बढ़ती बीमारियों को कम करने के लिए आयुष को अपनाना ही होगा
प्रकृति के साथ जुड़कर अपने दिनचर्या में सुधार कर हम बीमारियों से बच सकते हैं प्रकृति के पंच महाभूत से समाजस्य बिठा कर हम स्वस्थ्य रह सकते हैं।
नमो गंगे के 12वें आरोग्य संगोष्ठी में देश के 15 से ज्यादा आयुष विश्व विद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर के साथ ही हजारों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे। जीवा आयुर्वेदा के डॉ चौहान व पतंजलि से रवि पंडित जी नस्या से प्रशांत तिवारी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किया। संगोष्ठी में आयुष को कैसे आगे बढ़ाया जाय इस पर विस्तार से चर्चा की गयी l
एक्स्पो के दुसरे दिन काफी संख्या में आगंतुक यहां आए एवं यहां लगे प्रदर्शनी एवं उत्पादों की जानकारियां ली l एक्सपो में आयुर्वेदिक जड़ी बूटी औषधि , प्राकृतिक उपचार प्रदान करने वाले हर्बल उत्पाद भी लोगों को आकर्षित कर रहा है, जिनमें अर्जुन की छाल, मुलेठी, बालों के लिए शिकाकाई, गठिया के लिए चोलचानी और बालों की देखभाल के लिए नागरमोथा शामिल हैं।
प्रदर्शनी में उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों यूपी हॉर्टिकल्चर स्टॉल , छत्तीसगढ़ स्टॉल, तमिलनाडु के स्टॉल, उत्तराखंड, असम,पंजाब के स्टॉल सहित विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र के स्टॉल ने लोगों को अपने उत्पादों से आकषिर्त किया
Editor Shabnam chauhan