Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

खेत में पड़ी हुई मिली 13 साल के किशोर की लाश , ग्रामीणों में मचा हड़कंप ।

रुड़की:
हरिद्वार जनपद के रुड़की शहर में 13 साल के किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर चोट के निशान दिखाई दिए हैं।

मरने वाला किशोर 19 फरवरी से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, अब किशोर की लाश एक खेत से बरामद हुई है। मरने वाले किशोर का नाम कार्तिक बताया जा रहा है। वो खुब्बनपुर गांव का रहने वाला था। उसकी लाश भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक खेत में पड़ी हुई मिली। शव मिलने से आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किशोर के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।
परिजनों ने बताया कि कार्तिक 19 फरवरी से घर से लापता था। परिजनों ने पुलिस को सूचना भी दी थी, लेकिन पुलिस किशोर को ढूंढ नहीं पाई। खुब्बनपुर गांव निवासी सरदार सिंह का 13 साल का बेटा कार्तिक बीती 19 फरवरी को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। रविवार देर शाम के समय एक खेत के पास से किसी ग्रामीण को दुर्गंध आई। ग्रामीण ने पास जाकर देखा तो वहां कार्तिक का शव पड़ा हुआ था। कार्तिक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *