Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

इज्जत बचाने के लिए लड़कियों ने दिखाई हिम्मत

Laxya news uttarakhand

इज्जत बचाने के लिए लड़कियों ने दिखाई हिम्मत : लड़कियों की बहादुरी और समझदारी को जब देहरादून पुलिस का सहारा मिला तो बड़े काण्ड को होने से पहले अपराधियों को दबोच लिया गया। एसएसपी अजय सिंह की चुस्त और मुस्तैद पुलिस ने एक बार फिर बेहतरीन फ़र्ज़ निभाया है। देहरादून की चौकी आइएसबीटी को सूचना मिली की तीन बालिकाएं जो सम्भवः किसी अन्य राज्य से आई प्रतीत हो रही, आईएसबीटी क्षेत्र में संधिक्त अवस्था मे घूम रही थी शक तब हुआ जब किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें खरीद फरोख्त के लिए देहरादून लाने की बात बता रही है। सूचना पर की गंभीरता से तत्काल तीनों बालिकाओं को चौकी पर लाकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा चाइल्ड लाइन की टीम को चौकी आईएसबीटी पर बुलाया गया।

टीम द्वारा तीनो नाबालिक बालिकाओं से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की कुछ लोग उन्हें अच्छे पैसे , नौकरी दिलवाने का लालच देकर दिल्ली से देहरादून लाए थे और उन्हें एक फ्लैट में 1 महिला व एक पुरुष के पास छोड़ दिया था।

रात में तीनों युवतियों द्वारा घर मे मौजूद महिला व एक अन्य पुरुष को उन्हें लेकर आये व्यक्तियों से उन्हें 110000 रुपए में खरीदने बेचने की बात करते हुए सुना, तथा घर में पूर्व से मौजूद एक लड़की द्वारा भी अभियुक्तों द्वारा लडकियों की खरीद फरोख्त में लिप्त होने तथा खरीद फरोख्त के लिए लायी गई युवतियों से गलत काम करवाने की जानकारी दी, जिस पर तीनों युवतियां घबरा गयी तथा रात को चादर के सहारे बालकनी से नीचे कूदकर वहाँ से भाग गई। नाबालिक युवतियों से मिली जानकारी से तत्काल उच्चाधिकारियो को अवगत कराया गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों पर तत्काल AHTU देहरादून तथा पटेल नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने युवतियों द्वारा बताये गये स्थान पथरीबाग में वेद सिटी कालोनी स्थित एक फ्लैट में दबिश देते हुए मौके पर मौजूद 1 महिला व 1 पुरुष को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में महिला द्वारा अपना नाम बाला और पुरुष द्वारा अपना नाम दिग्विजय सिंह बताया।

दोनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा तीनों नाबालिक युवतियों को अन्यत्र बेचने के लिए गाजियाबाद निवासी अपने साथी पूनम एवम खुशी तथा एक अन्य व्यक्ति से खरीदना बताया गया, जो युवतियों को अच्छी नौकरी व पैसों का लालच देकर दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर आये थे। दोनो अभियुक्तों के नाबालिग बालिकाओं के मानव दुर्व्यापार जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो को मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर में बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज़ किया गया जहाँ दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े होने की पुलिस को जानकारी मिली जिसके संबंध में अन्य राज्यों से भी अब पुलिस जानकारी जुटा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को दूसरे राज्यों में भेजा गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *