धरना प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने किया। ज्योति रौतेला ने अपने विरोध प्रदर्शन और उसके बाद पत्रकार आशुतोष नेगी की रिहाई की मांग को लेकर हुई गिरफ्तारी के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक्स पर दी : आज हमने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और पत्रकार आशुतोष नेगी की रिहाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पौड़ी में एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। इसमें हमारे साथ हैं प्रदेश महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नीलम रावत जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा जी, प्रदेश महासचिव निधि नेगी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकला नेगी जी, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी जी, जिला अध्यक्ष मोहित जी एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस की महिला बहनें एवं भाईयों ने भाग लिया। हमने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अंकिता भंडारी के माता-पिता की मांगें पूरी की जाएं और आशुतोष नेगी को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.