बद्रीनाथ केदारनाथ में बर्फबारी
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा जय badrivishal
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा जय श्री बद्रीनाथ धाम
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा जय श्री बद्रीनाथ धाम
दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।।卐 देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों और सहयोगियौं का हार्दिक स्वागत करते हैं-संयोजक जीतमणि पैन्यूली
सम्मानित साथियों महा कुम्भ आपको देश में नई पहचान दे रहा है ।जिसके शुभ लक्षण दिखाई दे रहे हैं🌹 हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए 06 जनवरी में भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन कर रहीं हैं और देश के उद्योगपतियों द्वारा हमारे प्रेस कल्याण ट्रस्ट कोष के लिए सहयोग करने के लिए संकेत दिए है उन से प्रार्थना की जा रही है य़ह आपकी महा कुम्भ में उपस्थिति दर्ज होने पर 50 हजार करोड़ रुपये का बनाने का प्रयास कर सभी के खाते में इससे प्राप्त व्याज की धन राशि से सहायता प्रदान की जाएगी । 🌹🌹🌹🌹 🌹
卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं।प्रेस की समस्याओं को लेकर देश के पत्रकारों का महा कुम्भ हरिद्वार 06 जनवरी 2024 को पंत द्वीप के मैदान में आयोजित होने जा रहा है।य़ह आयोजित होने वाले समागम पत्रकारों की अपनी मांगों के साथ-साथ आपनी खोई हुई प्रतिष्ठा से उभारने के लिए ,आय बढ़ाने में मदद करेगा, कम समय में सभी प्रेस से जुड़े लोगों से बातचीत करने के लिए जुनून पैदा करने के लिए आप आगे आएं और अपने, अपने जिला, प्रदेश के पत्रकार साथियों के मोबाइल no Whatsap no हमे 7983825336 या ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com पर भेजे, ताकि महा कुम्भ में आने के लिए आपको निमन्त्रण कार्ड समय से आपके राज्य की राजधानी में,दिया जा सके ।🌹अबतक इस पुण्य कार्यक्रम के आयोजन में आय व्यय की जानकारी प्रत्येक राज्य निमन्त्रण पत्र देते हुए पत्रकार वार्ता में दी जाएगी।🌹🙏🌹य़ह पहला पारदर्शिता के साथ होने वाला महानायक कार्यक्रम होगा। आप सौभाग्यशाली है कि आपके उपस्थित संयोग में आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में रहने और पंडाल आदि सामग्री की व्यवस्था की सफलता के लिए अर्थिक सहयोगात्मक आप कम से कम 2100 दो हजार एक सो रुपये paytam no 9456334283 Jeetamani a/c No, 705010110007648,IFSCode:BKID0007050,Bank of India Dehradun. 卐ॐ। संयोजक के नाम से भेजने की कृपा कीजिएगा।🌹🙏🌹
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी का बहुत बहुत साधुवाद
अबतक इस पुण्य कार्यक्रम में बढ़ कर सहयोग करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि देश के मीडिया कर्मियों का महा कुम्भ उत्तराखंड में होना हमारे प्रदेश वासियों के लिये गौरवांवित होने की बात है कि देव भूमि मे प्रेस महा कुम्भ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों को इस महा कुम्भ के आयोजन के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए और इस महा कुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि देश विदेश में प्रेस के माध्यम से प्रदेश की प्रसंसा होने से देश विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि 06 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले लोगों के लिए भोजन व्यवस्था किसान यूनियन की ओर से की जाएगी। शर्मा जी एवं यूनियन के उज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन की ओर से श्री बद्रीनाथ केदारनाथ से करते हैं।
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा
卐भारतीय किसान यूनियन W.F. के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी ने देशवासियों को सुख समृद्धि के लिए दीपावली पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं 卐
पुलिस ने साठ लाख की स्मैक पकडी
उधमसिंहनगर। उत्तराखण्ड पुलिस ने बरेली से लाई जा रही 60 लाख अस्सी हजार की स्मैक सहित एक व्यक्ति को उत्तराखण्ड यूपी बार्डर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल फोन व नगदी भी बरामद की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को ग्राम अंजनिया में भूमिया देवता मंदिर के पास तिराहा पर उत्तर प्रदेश नवडाड़ी की ओर से आ रहा बाइक सवार एक संदिग्ध दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 608 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम फईम खान पुत्र तस्लीम खान निवासी मीर खां बाबन नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उ.प्र. बताया। बताया कि वह फतेहगंज पश्चिम बरेली से यह स्मैक रेशमा पत्नी अजहर मूल निवासी अल्ली खा काशीपुर हाल निवासी फतेहगंज पश्चिम से लेकर आया हूँ, रेशमा आजकल फतेहगंज पश्चिम के कुख्यात स्मैक तस्कर रिफाकत के साथ लिव इन में रह रही है यह स्मैक मुझे सिरौलीकला क्षेत्र मे शाहनवाज उर्फ मामू को देनी थी जिसके बारे में सिरौलीकलां पहुंचने पर रेशमा मुझे बताती। बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 60 लाख 80 हजार रूपये रुपये आंकी गयी है।
आगे पढ़ें
ेकुख्यात राठी ने नाम से मांगी रंगदारी
हरिद्वार। कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नाम से एक होटल कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार में होटल कारोबारी को सुनील राठी गैंग के नाम से धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला कनखल के विष्णु गार्डन निवासी सन्नी कपूर से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि उन्हे 6 नवंबर को कॉल करके सुनील राठी के नाम से धमकी दी गई और रंगदारी न देने पर जान से मारने की बात भी कही गई।
बता दें कि कुख्यात सुनील राठी इन दिनों जेल में है और वह जेल से ही अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है। वहीं दूसरी ओर होटल कारोबारी ने पूरी घटना पुलिस को बताई और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जांच में काल करने वाले मोबाइल की लोकेशन दिल्ली बताई गई है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
आगे पढ़ें
कांग्रेस ने लगाया जनप्रतिनिधियों के साथ सौतेले व्यावाहर का आरोप
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर विपक्षी दल के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि प्रदेश सरकार निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है, इसीलिए कभी विपक्षी दल के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को साम-दाम-दंड-भेद की नीति से पदच्युत कर रही है तो कभी उनके निर्वाचित क्षेत्रों में विकास की योजनाओं पर रोक लगाया जा रहा है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि किसी भी प्रदेश की चुनी हुई सरकार और उसके मुखिया के लिए सभी क्षेत्र एक समान होने चाहिए। उत्तराखंड में विकास योजनाओं की स्वीकृति जारी करने से पहले सरकार देख रही है कि संबंधित जनप्रतिनिधि किस पार्टी का है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब विकास का पैमाना सत्ताधारी दल का जनप्रतिनिधि होना अनिवार्य माना जा रहा है।
चुने गए जनप्रतिनिधियों को अपनी क्षेत्र की मांगों को मनवाने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर का धरना इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार की इस प्रकार की भेदभाव वाली सोच की निंदा करने के साथ मांग करती है कि सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों में समान रूप से विकास की योजनाएं स्वीकृत की जाएं। अन्यथा कांग्रेस को जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
आगे पढ़ें
आरोग्यधाम ने लिया पर्चा काउंटर 24 घंटे खोलने का निर्णय
देहरादून। आरोग्यधाम के एमडी डॉक्टर विपुल कंडवाल अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को अब ओपीडी का पर्चा कटाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह जब चाहे तब अस्पताल पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को दिवाली तोहफा देते हुए पर्चा काउंटर अब 24 घंटे खोले रहने का निर्णय लिया है। अब तक सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक ही पर्चा कटने की व्यवस्था थी।
सबसे अधिक राहत उन मरीजों को होगी जो दूर दराज से एक दिन पहले शाम को अस्पताल आ जाते थे और ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए भोर में ही लाइन लगाते थे। अस्पताल में दिवाली के एक दिन पहले शनिवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई लेकिन इसका औपचारिक शुभारंभ 15 नवंबर को होगा।
अस्पताल में और आसपास के जिलों के साथ ही हर दिन आदि जगहों से दो तीन हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। इसमें दूर से आने वाले मरीज एक दिन पहले ही शाम को आ जाते हैं और अगले दिन सुबह पर्चा कटाने के लिए 101 नंबर पर्चा काउंटर पर सुबह से ही लगनी शुरू हो जाती थी।
ओपीडी का समय तो नौ से चार बजे तक का है लेकिन दो बजे ही पर्चा काउंटर बंद हो जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पंजीकरण कक्ष में तीन काउंटर हमेशा खुले रहेंगे। इसमें एक जबकि दो काउंटर में भर्ती और ओपीडी वाले मरीजों का पंजीकरण होगा। अब तक ओपीडी वाला काउंटर बंद होने के बाद लोग इमरजेंसी से पर्चा कटाकर अपने पास रख लेते थे।
नई व्यवस्था लागू होने के अस्पताल का जुड़ना माना जा रहा है। ऐसा इसलिए कि इसके मरीज अगर अस्पताल आए तो उन्हें इलाज में कोई असुविधा न हो। आरोग्यधाम अस्पताल के एमडी डॉक्टर विपुल कंडवाल ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके बाद लोगों को पर्चा काउंटर के बाहर सुबह लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।आगे पढ़ें
किराये के मकान में चल रहे देह व्यापार का खुलासा, चार महिलाए रेस्क्यू
नैनीताल। सरोवर नगरी में किराये के मकान में चलाये जा रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला सरगना व ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। मौके पर पुलिस द्वारा चार महिलाओं को भी रेस्क्यू कर उनके परिजनो के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसारत्यौहारी सीजन के दौरान पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक मकान में कुछ लोगों द्वारा सैक्स रैकट कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा बताये गये स्थान ईको टाउन फेस 3 डहरिया में छापेमारी करते हुए उक्त मकान से चार पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। मौके पर टीम को एक महिला पुरुष ग्राहक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मौके पर ही टीम द्वारा इस गैंग की महिला सरगना व उक्त ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला सरगना पूजा सिंह के अनुसार उसने ईको टाउन फेस 3 डहरिया में लीला कटियार का घर 8 हजार प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया हुआ है। जिसमें उसके द्वारा वैश्यालय चलाया जा रहा था वैश्यालय चलने वाली महिला पूजा सिंह व ग्राहक गौरव कुमार को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में गिरफ्तार किया गया तथा महिला पीड़ितों को रेस्क्यू कर काउंसलिंग कराने के पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं मकान मालिक लीला द्वारा किराएदार का सत्यापन न किराए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 5 हजार रूपये का नगद चालान किया गया।
आगे पढ़ें
दिए का पर्व दिपावली चढा चाइनीज झालरों की भेंट
देहरादून। दिए से रात को रौशनी करने के पर्व दिपावली में चाइनीज झालरों के आगे दिए की रौशनी मंद पडती जा रही है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारतीय संस्कति के इस पर्व पर भी विदेशियों का अधिकार होता जा रहा है।
भारतीय संस्कृति में दीपावली को दीपों का पर्व कहा जाता है। परंपरा अनुरूप लोग अपने घरों को दीयों की रोशनी से जगमग करते हैं। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में दीयों की जगह पूरी तरह चाइनीज झालरों ने ले ली है।
कुछ वर्ष पूर्व तक जहां दीयों की काफी खरीद होती थी, पिछले डेढ़-दो दशक से लोग दीयों को महज शगुन के तौर पर खरीदते हैं। आमजन का मानना है कि दीये जलाने को डेढ़-दो सौ रुपए का सरसों का तेल लेने के बजाए 30-40 रुपए की एक चाइनीज झालर खरीद ली जाए। रोशनी भी होगी व घर भी सुंदर लगेगा।
दावे भले ही संस्कृति बचाने के हों। लेकिन, ‘महंगाई के इस दौर में भारतीय संस्कृति पर लगे ‘चाइनीजश्श् ग्रहण ने उस गरीब की दीपावली खराब कर दी, जो इस उम्मीद में दीये लगाए कि दस-पांच दीए बेच उसके घर में भी एक दीया रोशन हो जाएगा।
दीयों की दुकान सजाए गोपाल कहते हैं कि वह पिछले कई वर्षों से दीये बेच रहा है। लेकिन, साल-दर-साल दीयों की मांग कम होती जा रही है। पूर्व में जहां दीपावली के मौके पर वह दो-तीन हजार दीये बेच देता था, वर्तमान में सौ दिए बेचने भी भारी पड़ रहे हैं।
शोरूम डकैती मामले में उत्तराखण्ड पुलिस की नजर बिहार पर टिकी
देहरादून। रिलांयस ज्वैलरी शोरूम में पडी करोड़ो की डकैती के मामले में उत्तराखण्ड पुलिस की नजर बिहार पर टिकी है। इस मामले में पुलिस को स्थानीय व आसपास के प्रदेशों के बदमाश दिखायी ही देने बंद हो गये। उल्लेखनीय है कि नौ नवम्बर को सुबह सवा दस बजे राजपुर रोड पर सचिवालय के सामने स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने शोरूम खोलकर अपना रोजमर्रा का कार्य करना शुरू किया ही था कि तभी हथियारबंद बदमाश वहां पर धमक पडे और उन्होंने हथियारों के दम पर सभी को बधंक बनाकर वहां पर रखा सारे सोने चांदी, हीरे आदि के जेवर समेट लिये और आधा घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गये। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकर करने के पश्चात पुलिस अधिकारियों ने एसओजी व पुलिस की टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में लगा दिया। देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने घोषणा कर दी कि इस वारदात में बिहार जेल में बंद सुबोध गैंग का हाथ है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इससे पहले भी इस गैंग ने कई अन्य राज्यों में भी रिलायंस के ही ज्वैलरी शोरूम लूटे हैं। जिसके चलते अब इस गिरोह में दून के रिलायंस शोरूम को अपना निशाना बनाया। घटना के अगले ही दिन पुलिस को बदमाशों की मोटरसाईकिलें व कार सहसपुर थाना क्षेत्र में मिल गयी। इसके बाद भी पुलिस सुबोध गैंग का पीछा छोडने को तैयार नहीं हैं। अब भी पुलिस का यही दावा है कि यह काम उसी गैंग का है। जबकि इससे खतरनाक गैंग व बदमाश उत्तराखण्ड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं। फिर सुबोध गैंग को बिहार व उसके आसपास के राज्यों को छोडकर दून में ही रिलायंस का शोरूम दिखायी दिया। जबकि यहां के बदमाशों ने इससे भी खतरनाक तरीके से घटनाओं को अंजाम दिया है। वर्ष 2019 की घटना को पुलिस अधिकारी क्यों भूल रहे हैं। जब हथियारबंद बदमाश ने प्रेमनगर बाजार में सुनार की दुकान को लूटा था तथा दुकान को गोली मारकर अपना खौफ बाजार में पैदा कर दिया था। इसके अलावा ऋषिकेश में भी सुनार से लूट की घटना हुई थी। इस प्रकार से उत्तर प्रदेश में भी एक से बढकर एक बदमाश मौजूद हैं तथा हिमाचल व हरियाणा भी ऐसे बदमाशों से अछूता नहीं है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस अधिकारी सुबोध गैंग के सहारे चल रहा है। जिससे तो यही साबित होता है कि अगर भगवान ने दून पुलिस का साथ दिया तो घटना का खुलासा हो सकता है। बाकी इनका भगवान ही मालिक है।आगे पढ़ें
केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके तहत शनिवार को दोपहर बाबा केदार के क्षेत्रपाल भगवान भुकुंड भैरवनाथ की अंतिम पूजा की गयी। इसके साथ ही केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार की सांयकालीन आरती भी बंद हो जाएगी।
बता दें कि भैयादूज पर्व पर श्रीकेदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। समुद्रतल 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के रक्षक व क्षेत्रपाल के रूप में पूजनीय भकुंड भैरवनाथ की शनिवार दोपहर एक बजे से विशेष-पूजा-अर्चना शुरू होगी।
इस दौरान देश की सुख-संपन्नता के लिए यज्ञ-हवन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे भगवान भुकुंड भैरव की इस साल की अंतिम पूजा होगी। इसके बाद शीतकाल के लिए पूजन बंद हो जाएगा।
इधर, केदारनाथ मंदिर में भी श्रद्धालु दोपहर 12 बजे तक ही बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह में साफ-सफाई की जाएगी।
दोपहर एक बजे मंदिर के मुख्य पुजारी शिव लिंग, धर्माचार्य, वेदपाठी, अधिकारी-कर्मचारी व भैरवनाथ के तीर्थपुरोहित भैरव शिला के लिए प्रस्थान करेंगे।
डीजीपी ने गिए रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में लूट की वादरात के जल्द खुलासे के निर्देश
देहरादून। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में लूट की घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक कर इस मामले त्वरित खुलासा करने के लिए दिए कड़े निर्देश दिए है।
गुरुवार को राजपुर रोड पर रिलांइस ज्वैलरी शो रूम में हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अवगत कराया कि पूर्व में बिहार के गैंग द्वारा इसी मोडस आपरेंडी से पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र, हरियाणा, आदि राज्यों में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में इस प्रकार की घटनाएं घटित की गई है, जहाँ की सीसीटीवी फुटेजो का राजपुर रोड की घटना से प्राप्त फुटेज से मिलान करने पर अभियुक्तों की शिनाख्त होने की संभावना है, घटना का अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पूर्व में हुई घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने, उक्त घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज हासिल करने, उक्त घटनाओं में प्रकाश में आये गैंग के सदस्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी करने व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ हेतु अलग-अलग टीमो का गठन कर रवाना किया गया है।
साथ ही लूट की घटना के बाद पुलिस द्वारा जनपद के बॉर्डर व आंतरिक मार्गों पर आरोपियों की तलाश के लिए सघन चैंकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई 02 मोटरसाइकिलों को सहसपुर क्षेत्र से तथा घटना में इस्तेमाल की गई एर्टिगा वाहन को सेलाकुई क्षेत्र से बरामद किया गया, जिसमें पुलिस को घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुये हैं।
बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा अन्य राज्यों में घटित घटनाओं में आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज का राजपुर रोड पर घटित घटना के फुटेज से मिलान कराने, पूर्व में उक्त घटनाअेां में संलिप्त गैंग के सदस्यों की अध्यतन स्थिति की जानकारी करने तथा सम्बन्धित स्थानों के अधिकारियों व इस प्रकार की घटनाओं में पंजीकृत अभियोगों के विवेचकों से आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
दीये से मकान में लगी आग,सारा सामान खाक
देहरादून। जौलीग्रांट के क्षेत्र अठुरवाला के वार्ड संख्या आठ में एक मकान में दीये से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया।सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। इसके बाद मकान मालिक और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या आठ में धूम सिंह बिष्ट का मकान है। जिसमें किरण देवी पत्नी सुरेंद्र राणा किराए पर रहती है। घर में रखे दीये से आग लगने के कारण बेडरूम में रखा सारा सामान जल गया।
वहीं किचन में रखे हुए सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा। किरण देवी ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने किराए पर मकान लिया था। आग से टीवी, फ्रिज, फर्नीचर, आलमारी और किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद उनका और उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा था। किरण देवी के पति सुरेंद्र राणा होटल लाइन में बाहर काम करते हैं।