नैनबाग :-
तहसील नैनबाग क्षेत्रान्तर्गत थाना कैंम्पटी के पास रात्रि 11 बजे 01 कार गिरने की सूचना प्राप्त हुई.
तहसीलदार धनोल्टी से सम्पर्क करने पर प्राप्त हुआ कि कार अगलाड़ पुल से 02 कि.मीटर आगे नैनबाग की तरफ नदी के पास अल्टो कार गिरी है जिसमे कुल 06 लोग सवार थे । सभी की मौके पर ही मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्टो कार संख्या UK07 9647 मंगलवार रात्रि लगभग 1:00 बजे दिल्ली – यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगलाड पुन से एक किमी पहले नैनबाग की ओर से मोरी (उत्तरकाशी) से देहरादून की ओर जा रही थी अचानक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गहरी खाई में यमुना नदी में गिर गई.
मृतकों मे प्रताप पुत्र श्यामसुख उम्र 30 वर्ष ग्राम मौताड़ मोरी उत्तरकाशी, राजपाल पुत्र श्यामसुख उम्र 28 वर्ष ग्राम मौताड़ मोरी, जशीला पत्नी राजपाल उम्र 25 वर्ष ग्राम मौताड़ मोरी, वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल 28 वर्ष ग्राम मौताड़ मोरी, विनोद पुत्र शेरिया उम्र 35 वर्ष ग्राम मौताड़ मोरी, मुन्ना पुत्र रूपदास 38 वर्ष ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी शामिल हैं. मौके पर मृतकों के शवों का पंचनामा किया जा रहा है ।