Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

आफिस में रोमांस करने पर मिलेंगे लाखों रूपये ।

आफिस में रोमांस करने पर मिलेंगे लाखों रूपये

रिपोर्ट के अनुसार , रूस की जन्म दर एक चौथाई सदी में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गयी है. रूसी मीडिया के अनुसार, जून में जन्मों की संख्या 6 प्रतिशत घटकर 98,600 रह गई, ये पहली बार हुआ कि मासिक आंकड़ा 100,000 से नीचे आ गया. सरकार ने साफ कहा कि ये देश के भविष्य के लिए विनाशकारी दिन है. इसी वजह से रूस एक समर्पित ‘सेक्स मंत्रालय’ स्थापित करने के विचित्र प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा. रूसी की मैगजीन मोस्कविच की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी इस विचित्र प्रस्ताव पर गंभीरता से सोच रहे हैं. कोई हैरानी नहीं है कि रूस में इसी तरह का कोई मंत्रालय बना दिया जाए, जो देशभर में रोमांस, डेटिंग, सेक्स और बच्चा पैदा करने के लिए जबरदस्त तरीके से काम करने में जुट जाए.

रूस में रोमांस, डेटिंग और बच्चा पैदा करने के लिए मंत्रालय
हनीमून होटल का पैसा भी सरकार देगी

रूसी अधिकारी देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रस्तावों पर काम कर रहे हैं. एक सुझाव में नागरिकों को रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच घर में इंटरनेट और लाइट बंद करने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है, जिससे जोड़ों के बीच अंतरंगता बढ़े और बगैर डिस्टर्ब हुए वो लव सेशन को आगे बढ़ा सकें.एक अन्य प्रस्ताव में ये भी कहा गया कि आफिसों में साथ में काम करने वाले जोड़ों को दोस्ती के लिए प्रोत्साहित किया जाए. ताकि वो डेट पर जाएं. रोमांस करें. इसके लिए मोटी रकम देने की बात भी है. जोड़ों को अपनी पहली डेट के लिए सरकार से 5,000 रूबल (4,302 रुपए) तक मिलेंगे. एक सिफारिश में सुझाव दिया गया है कि नवविवाहित जोड़ों की शादी की रात का खर्च राज्य द्वारा वहन किया जाना चाहिए. गर्भधारण की संभावना को बढ़ावा देने के लिए होटल खर्च की सीमा 26,300 रूबल (22,632 रुपये) रखी जानी चाहिए. हां इसमें शर्त यही है कि प्रेग्नेंसी इससे हो पाए

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *