Breaking
Sat. Apr 5th, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल और सिसोदिया चुनाव हारे, आतिशी ने बचाई जाय 

दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने न सिर्फ दिल्ली की सत्ता गंवाई है, बल्की उसके दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के साथ ही उनके करीबी मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें हराया है। वहीं सीएम और कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी जीत गई हैं. यहां बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा था।

आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों चुनाव हार गए हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को बीजेपी तजिंदर सिंह मारवाह ने चुनाव हरा दिया. सिसोदिया पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रहे. 2020 में उन्हें काफी कम वोटों से जीत मिली थी. इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया. अब उन्हें यहां भी हार मिली है.

विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा का चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर लड़ा. 600 वोट से हम पीछे रह गए. जो उम्मीदवार जीतें हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं. कांग्रेस ने यहां से फरहाद सूरी को टिकट दिया था. उन्हें करीब 6800 वोट मिले हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने आप का वोट काटा है. ज्यादातर मुस्लिम मतदाताओं ने इस सीट पर सूरी पर भरोसा जताया.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *