Breaking
Tue. May 20th, 2025

आज साहसी ज्ञान प्राप्त कर भी पत्रकार नहीं है कागज को काला करने वालों,चाटुकारिता करने वाले टीवी चैनलों  के  मजदूर संघों की भीड़ दिखाई देती है – जीतमणि पैन्यूली अखिल भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन  देहरादून एवं IFSMN उत्तराखंड 

 देहरादून, आज साहसी ज्ञान प्राप्त कर भी पत्रकार नहीं है कागज को काला करने वालों,चाटुकारिता करने वाले टीवी चैनलों  के  मजदूर संघों की भीड़ दिखाई देती है  !
जिसे आंख होते हुए  वकीलों, बाल्मीकि भाइयों की  माँग के लिए एकत्रित होकर, काली  पट्टी बाँध कर धरना प्रदर्शन, मौन व्रत रख कर अपनी मांग  मनवाने  का काम करते नहीं दिखाई देता हैं  ! 350 पत्रकारों ने  कोरों ना  काल में  अपना बलिदान दिया है
सरकार ने  सभी को  अनुग्रह राशि दी  और  पत्रकारों के  परिवारों  को उनके  हाल पर  छोड़ दिया था देश में किसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष, सदस्यों ने इस मांग को नहीं उठाया है य़ह हमारे शरीर  ,ज़मीर में  खून नहीं  पानी बहने  का समर्थन करते हैं!
देश में एक मात्र आपातकाल के समय 29 मई 2021 से5 जून 021 तक लिखवार गावं टिहरी बाँध प्रभावित प्रतापनगर  टिहरी जनपद में  काली  पट्टी बाँध कर धरना प्रदर्शन, मौन व्रत पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र,ukpkg.com न्यूज पोर्टल के  *संपादक  जीत मणि पैन्यूली ने रख कर  आंदोलन किया* *पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र,ukpkg.com न्यूज पोर्टल*  में   य़ह खबर प्रकाशित  हुई थी!य़ह प्रकाशित खबर *प्रेस  को संवैधानिक अधिकार देने की खबर का  संज्ञान माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 21 सितंबर 2021 में लेते हुए 23 नवंबर 2021 को मा oराष्ट्रपति  को कार्यवाही करने के लिए  भेजा है*  9,10 दिसंबर 2021 को मा o प्रधानमंत्री श्री  मोदी जी ने देश का सच अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा  बुलाये गये 110 राष्ट्र अध्यक्ष के वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि प्रेस को मजबूत करने के लिए उनको और अधिकार  देना चाहते हैं!सुप्रीम कोर्ट के पत्र पर कार्यवाही कर रहे हैं का पत्र राष्ट्रपति सचिवालय कार्यालय के  श्री  गौतम कुमार अवर सचिव  के  हा o से भेजा है!आपको जीती हुई बाजी हासिल करने के लिए अपनी आवाज  अपने स्तर से प्रकाशित कीजिए  और यदि आपके अखबार के  मालिक ,टीवी चैनल आप की मांग प्रकाशित नहीं करते हैं तो आपको सपरिवार  26 फरवरी 2025 को महाकुंभ स्नान,एवं ऑल इंडिया वेब पोर्टल एसोसिएशन  के सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए  प्रयाग राज महाकुंभ  मोरी मार्ग की  दक्षिण पट्टी  ज्योर्तिमठ के आदि शंकराचार्य जी के कुम्भ आश्रम शिविर में आने की कृपा कीजिये  और एक  लाइन का प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार ,राष्ट्रपति  जी को भेजने का काम कीजिए ! सादर  प्रार्थी    जीत मणि पैन्यूली  अध्यक्ष एवं संयोजक अखिल भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन  देहरादून एवं IFSMN उत्तराखंड

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *