https://kutumbapp.page.link/y4nFYxPZmYYWjvZU7 जय बदरिविशाल सम्मानित देश के पत्रकार साथियों को सादर प्रणाम, देश में पत्रकार साथियों को संवैधानिक अधिकार और अन्य मांगों के लिए प्रथम प्रेस महा कुम्भ का आयोजन हरिद्वार में 19 फरवरी 2024 को किया जा रहा है। मा o प्रधानमंत्री मोदी जी ने नवंबर 2021 अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा बुलाए गए 110 राष्ट्रों के वर्चुअल सम्मलेन में सच्चाई कह्ते हुए कहा था कि हम पत्रकारों को और अधिक अधिकार देंगे। आज अधिकार के नाम पर अब 48 घण्टे मे अपने पेपर जमा rni के ऑफिस में करें जो व्यावहारिक नहीं है, आप से अनुरोध है कि सभी साथियों को प्रेस महा कुम्… https://kutumbapp.page.link/y4nFYxPZmYYWjvZU7
लाईक और शेयर कीजिएगा
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0CeosTehPE9gNjZnHsn8wkWFvQC4rxHbdwPiPb3ySjtVe2DNzNqbg5dzX86p5PnEVl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6 आगे पढ़ें z
प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व मुख्य सचिव ने किया सभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण जानिए सभी समाचार
पिथौरागढ। मुख्य सचिव एसएस संधु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिथौरागढ आगमन से पूर्व सभा स्थल व उसके आसपास का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।आज यहां आगामी 12 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने नगर पिथौरागढ़ में जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया। उन्होंने जनसभा स्थल पर मंच, स्टॉल ,सीटिंग अरेंजमेंट, शौचालय, पेयजल विघुत, साउंड सिस्टम आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर हो रहे कार्यों को देखा तथा कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये! कहा कि तैयारियो में किसी भी प्रकार त्रुटियां नहीं रहनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी सहित शासन एवं जनपद स्तर के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
गुलदार के हमले से महिला की मौत
पौडी। बुधवार को श्रीनगर में कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहोल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नौ बजे नौर गांव निवासी लक्ष्मी देवी पुरी(55) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरा घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया।
बता दें कि प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष में इस वर्ष अब तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। वहीं, वर्ष 2000 से अब तक गुलदार के हमले में 514 लोगों की जान गई है, जबकि 1868 लोग घायल हुए हैं। वहीं, वर्ष 2000 से अब तक 1741 गुलदारों की मौत रिकॉर्ड में दर्ज है। गुलदार के हमले के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहोल है। ग्रामीण गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे है।आगे पढ़ें
आगे पढ़ें
डॉ. धनसिंह रावत ने स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
हल्द्वानी। प्रदेश के उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृति शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कालाढूगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोटाबाग राजकीय महाविद्यालय के साथ ही बैलपड़ाव में पीएचसी सेन्टर का निरीक्षण के साथ ही राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशा निर्देश। इसके उपरान्त मंत्री डा0 रावत द्वारा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में घायल मरीजो से मुलाकात के साथ ही उच्च शिक्षा निदेशालय गौलापार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री रावत ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में चाहरदीवारी, खेल प्रांगण के समतलीकरण एवं गेट बनाने कार्यों हेतु 5 करोड की धनराशि देने की घोषणा की। डॉ. रावत ने कहा कि कोटाबाग राजकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय शीघ्र खोला जायेगा यह प्रदेश का प्रथम महाविद्यालय होगा। उन्होंने कहा आने वाले सत्र के लिए दो विषयो में एमए की कक्षायें प्रारम्भ की जायेंगी साथ ही यूजीसी के मानकों के अनुसार शीघ्र ही राजकीय महाविद्यालय में कृषि विषय की कक्षायें भी प्रारम्भ कर दी जायेगी। रावत ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जलसंस्थान के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर महाविद्यालय में शीघ्र जलसंयोजन कराने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान डॉ. रावत ने सीएससी सेन्टर कोटाबाग में बालरोग विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती के निर्देश सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी को दिये। उन्होंने कहा कोटाबाग, कालाढूंगी सामुदायिक सेन्टरों में 108 पुराने वाहनों के स्थान पर नये वाहन भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमओं को निर्देश दिये कि जिन चिकित्सकों का व्यवहार आम जनता एवं मरीजों के साथ सही नही है तो उन चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए।आगे पढ़ें
मुलायम सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
ंहल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आहवान पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री व तीन बार के उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री निवर्तमान में लोकसभा सांसद रहे मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउण्ड देहरादून पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां प्रातरू से ही मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजली देने वालों का तांता लगा रहा।
सर्वप्रथम उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ,सपा.महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव आभा बर्थवाल सपा. उत्तराखण्ड महासचिव अतुल शर्मा नेअपने तमाम साथियों के साथ मा0 मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण एव पुष्प अर्पित कर श्रंधाजलि अर्पित की। तद्उपरान्त एक शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा को सम्बोधित करते हुए सपा. उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसा नेता सदियों में एक आद ही पैदा होता है।नेता से लेकर उन्हें जितनी भी उपाधि मिली हैं । सब उनके कार्यों के कारण ही मिली है चाहे उसमें धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव हो। चाहे जिसका जलवा क़ायम हे उसका नाम मुलायम है ।नेता सुभाष चन्द बॉस के बाद किसीको नेता की उपाधि मिली तो वह थे। मुलायम सिंह यादव इसी के साथ ही सिद्दीक़ी ने कहा मुलायम सिंह यादव उत्तराखण्ड के सबसे बड़े हितेषी थे ।
उन्होंने यहाँ की भौगोलिक व आर्थिक परस्तिथि को देखते हुए उत्तराखण्ड अलग राज्य बनाने का सपना देखा था। जिसके लिये उन्होंने कोशिक क्मेटी व बर्थवाल कमेटी का गठन करके उत्तराखण्ड राज्य बनाने की शुरुआत करने के साथ साथ दो बार उत्तर प्रदेश के दोनों सदनों विधानसभा व विधान परिषद से उत्तराखण्ड का बिल पास कराके केंद्र सरकार को भेजा। लेकिन जिस उत्तराखण्ड का सपना मुलायम सिंह यादव एवं यहां की जन्ता ने देखा था। आज उत्तराखण्ड की तस्वीर बिल्कुल उसके विपरीत है। बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार, अपराध सभी चरम सीमा पर है। साथ ही सिद्दीक़ी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव किसानों गरीबों व्यापारियों छात्रों कर्मचारियों सहित सभी वर्गों के सच्चे हितैषी थे ।और उन्होंने सभी वर्गों के लिये भरपूर कार्य किये ।विशेष रूप से अपने रक्षा मंत्री के कार्यकाल में सेना का मनोबल बड़ाने के साथ-साथ हमारे शहीद जवानों का शव ससम्मान उनके घर पहुेचाने के साथ-साथ पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार कराने का जो कार्य किया है ।वह अपने आप में एक एतिहासिक फैसला है ।इससे पूर्व शहीद की बेल्ट और टोपी उनके घर आती थी।
अंत में सिद्दीक़ी ने कहा कि नेता के अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रंधाजलि होगी। वहीं महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव आभा बर्थवाल ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हए कहा कि नेता जैसा नेता सदियों में एक आद ही पैदा होता है। उन्होंने कहा माननीय नेता स्विनोद बर्थवाल को बहुत मानते थे। और उत्तराखण्ड के अधिकांश फैसले उन्हीं के राय मशवरे से ही करते थे। उन्होंने कहा नेता की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं था। वह जो कहते थे। वही करते थे। सपा. प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने भी माननीय नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वर्तीय इलाकों में जितना विकास नेता के सरकार के समय में हुआ है।अभी तक की कोई भी सरकार इतना काम नहीं करा पाई है।शोक सभा के अंत में दो मिंट का मोन रख कर दिव्गांत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गई । शोकसभा को सम्बोधित करने व श्रद्धाजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से हेमा बोरा, अतुल यादव, अश्वनी मुदगल, रघुवीर मेहता, ज्योत्सना रावत, गुड्डी चैधरी, सन्दीप नेगी, युद्धवीर सिंह, जमील मिकरानी, शकील अन्सारी, रेहान मलिक, एच.पी.यादव अनस सिद्दीक़ी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मोजूद थे।आगे पढ़ें
फोटो डी 9
महावीर जैन मंदिर के नाम से जाना जाएगा रेलवे बाजार चैराहा
हल्द्वानी। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में विवादित दुकानों की किरायेदारी नामांतरण, दुकान मरम्मत के लिए स्वीकृति देने के साथ ही तमाम प्रस्ताव पास किये गये। नगर निगम में मेयर जोगेंद्र रौतेला की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में निगम के नैनीताल रोड स्थित नगर आयुक्त आवास की भूमि को सीएनजी पंप लगाने के लिए 30 साल की लीज पर दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा निगम के नये क्षेत्रों के लिए करीब चार करोड़ रुपये से 25 नये वाहन खरीदने, शीशमहल के नवनिर्मित जनमिलन केंद्र का नाम स्व.हरीश चंद्र तिवारी के नाम रखने, रेलवे बाजार चैराहे का नाम परिवर्तित कर श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर चैराहा रखने, तिकोनिया चैराहे पर बनी दुकानों से किरायेदारी वसूलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। निगम से मिली जानकारी के अनुसार शेष पत्रावलियों पर कल गुरुवार को सुनवाई की जाएगी। बैठक में पार्षद धीरेंद्र रावत, राजेंद्र अग्रवाल, शाकिर हुसैन समेत तमाम कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।
आगे पढ़ें
परमार्थ निकेतन पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान
, ऋषिकेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर है। बुधवार को उन्होंने परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी सदानंद सरस्वती से भेंट की। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान देवभूमि के दर्शन को आ गए थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सोमवार को देहरादून एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ऋषिकेश के निकट बद्रीनाथ मार्ग स्थित होटल आनंद काशी में पहुंचे थे। मंगलवार का दिन उन्होंने यहां होटल तथा गंगा के तट पर एकांत में बिताया।
बुधवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। आश्रम आगमन पर ऋषि कुमारों ने उनका पुष्प वर्षा व मंगलाचरण के साथ स्वागत किया। इस दौरान सीएम काफी खुश नजर आए। चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम शिवराज देवभूमि पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह, पुत्र कुणाल सिंह चैहान तथा कार्तिक सिंह चैहान के साथ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट वार्ता की। अभी वह परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ कुटिया में मौजूद हैं।आगे पढ़ें
O४
अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत
ंहल्द्वानी। अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उनका पंचनामा पर पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है जानकारी के अनुसार शिवालिक विहार मुखानी 39 वर्षिये विक्रम सिंह पुत्र भगवान सिंह बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था तभी कुसुम खेड़ा तिराहा पर एक सांड ने उसके ऊपर हमला बोल कर उसे पटक दिया ये देख स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उसे देखते ही देखते गंभीर रूप से घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद सांड भागता हुआ नजर आया लोगो ने घायल को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर हिमालिया फार्म बरेली रोड निवासी 33 वर्षीय वर्षीय रोहित गुप्ता पुत्र हिरदेश गुप्ता ने बीती रात उस समय विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिस वक्त उसके घर में कोई नहीं था जब उसकी मां करीब 9 बजे घर पहुंची तो उसने देखा की रोहित गुप्ता बेसुध पड़ा है उसने अपने छोटे पुत्र को दूरभाष पर सूचना देकर उसे घर बुलाया और रोहित को उपचार के लिए सूचना तिवारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से दोनों ही परिवारों के घर में कोहराम मच गया रोहित के भाई ने बताया कि उसकी पत्नी अपनी पुत्री को लेकर किसी कार्य से राजस्थान गई है। उसके भाई का कहना है कि जहर खाने का कारण मालूम नहीं है बहरहाल पुलिस में दोनों मृतकों के शवों का पंचनामभर पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया।आगे पढ़ें
सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के मामले पर मुकदमा
नैनीताल। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में बीते रविवार नलनी के पास रात में हुए सडक हादसे में सात लोगों की मौत के मामले पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बीते रविवार रात को नैनीताल कालाढूंगी रोड में नलनी क्षेत्र में पर्यटकों से भरी बस खाई में गिर गई थी। हादसे में सात लोगों की मौत होने के साथ ही 26 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे जिनको पुलिस तथा एसडीआरएफ तथा दमकल व स्थानीय लोगों ने घंटों की कड़ी मशक्कत कर खाई से निकाल अस्पताल तक पहुंचाया गया था। प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही व तेज गति के कारण हादसा होने की पुष्टि हुई है। जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सडक़ हादसे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगे पढ़ें
सड़के दुुुर्घटना में एक की मौत,एक गंभीर
देहरादून। देर रात कार कंटेनर की टक्कर से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि में कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल के बाहर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है, उक्त सूचना पर डालनवाला पुलिस एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर एक कंटेनर ट्रक से टकराकर बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें कार सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा कार चालक सृजन पांडे को मृत घोषित किया गया, कार सवार दूसरे व्यक्ति सिद्धार्थ मेनन का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है, मृतक थल सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त थे। कंटेनर चालक एक्सीडेंट के पश्चात मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आगे पढ़ें
खुलासाःमां की गाली देने पर दो सगे भाईयों ने की थी युवक की हत्या
नैनीताल। रामनगर में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से मृतक के कपड़े, मोबाइल, टार्च, लोहे की राड भी बरामद की गयी है। आरोपियों के अनुसार मिली मृतक द्वारा उनकी मां को गाली दी ग
जानकारी के अनुसार बीती 8 अक्टूबर को मृतक गोविन्द सिंह फर्त्याल पुत्र भूपाल सिंह निवासी किशनपुर छोई का शव ग्राम किशनपुर छोई में पनचक्की के पास नहर से बरामद किया गया था। मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे तथा शरीर पर जगह जगह चोटों के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही थी। मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र सौरभ फर्त्याल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक गोविन्द फर्त्याल के खेत से कुछ दिन पहले किसी ने पेड़ काट दिए थे, मृतक को शक था कि उसके खेत से पेड़ कुन्दन सिंह के भाई संतोष उर्फ सोढ़ी तथा उसके साथियों ने काटे हैं। इस बात से मृतक काफी नाराज था तथा वह 7 अक्टूबर को कुन्दन सिंह विष्ट के घर गया जहां उसकी कुन्दन सिंह विष्ट से काफी बहस हुयी थी। जिस पर पुलिस ने कुन्दन सिंह के घर पर दबिश दी लेकिन वह फरार था। इस बीच पुलिस को पता चला कि कुन्दन सिंह विष्ट नया कोशी पुल हल्द्वानी बस अड्डे पर है तथा कहीं भागने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया। पूछताछ में कुन्दन सिंह ने बताया कि गोविन्द फर्त्याल के खेत से कुछ दिन पहले किसी ने पेड़ काट दिए थे जिसका शक वे गांव के लड़को पर ही कर रहे थे वह जिन लोगों पर शक कर रहे थे उनमे मेरा भाई संतोष उर्फ सोडी भी था। बताया कि मैं 7 अक्टूबर को अपने घर पहुंचा तो हमारे घर की छत पर गोविन्द सिंह फर्त्याल मौजूद था तथा अपमानजनक बातें कर अपने कटे पेड़ो के पैसे मांग रहा था मैने उससे गाली गलौज न करने को कहा पर वह नही माना तथा मेरे सामने ही मेरी माँ से गाली गलोज करने लगा। जिस पर गुस्से में आकर मैने उसे छत से धक्का दे दिया, जिससे उसे चोट लग गयी और वह फिर गाली गलौज करने लगा। इसी बीच मेरा छोटा भाई भोपाल बिष्ट उर्फ घन्नु जो कि भतरोजखान होटल मे काम करता है वह भी घर आ गया था। उसने भी मां को गाली देते सुना तो वह भी गुस्से में आ गया जिस पर हम दोनो भाईयों ने गोविन्द फर्त्याल की पीट पीट कर हत्या कर दी तथा उसे घसीटते हुए नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने इसके बाद घटना में शामिल दुसरे आरोपी भोपाल सिंह विष्ठ उर्फ घन्नू को भी रोजवेज बस अड्डे के अन्दर रामनगर से गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के कपड़े , मोबाइल , टार्च व लोहे का पाइप भी बरामद किया गया है।आगे पढ़ें
नाबालिग का कटा 38500 का चालान
चमोली। नाबालिग बेटे को वाहन देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने उक्त वाहन सीज कर 38,500 रूपये का चालान काट दिया है।
बीते रोज गोपेश्वर थाना पुलिस द्वारा चैंिकंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान जब वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश पंवार द्वारा वाहन संख्या यूके 07 बीएक्स 6950 को रोक कर चैक किया गया तो पाया कि वाहन एक नाबालिक चला रहा था। जिस पर पुलिस ने नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक को थाने बुला कर नाबालिक को उनके सुपुर्द किया गया तथा नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 38,500 रूपये का चालान कर वाहन को सीज कर दिया गया है। अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न दे।आगे पढ़ें
बदरीनाथ पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना
चमोली। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस दौरान बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह रावल से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां देख धाम में दर्शन करने पहुंचे यात्रियों की भीड़ लग गई।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद अब बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। अभी तक 15,24,798 तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। वहीं, सोमवार तक कुल 16,09,913( सोलह लाख नौ हजार नौ सौ तेरह) तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे।
आगे पढ़ें
वेस्टर्न रेलवे ने जीता पहला मैच
हल्द्वानी। ऑल इंडिया रेलवे हैंडबाल चैंपियनशिप का गौलापार स्टेडियम में रंगारंग आगाज हुआ। पहला मैच पुरुष वर्ग का रेलवे बोर्ड व वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला गया। इसमें वेस्टर्न रेलवे ने 14-05 से जीत दर्ज की।
पूर्वोत्तर रेलवे खेल संघ इज्जतनगर मंडल की ओर से गौलापार स्टेडियम में आयोजित हैंडबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ बुधवार को डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे रेखा यादव ने गुब्बारे उड़ाने के साथ ही खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर बरेली से आये कला⁹कारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद मैच शुरू हुए। पहला मैच वेस्टर्न रेलवे ने जीता। पुरुष वर्ग में दूसरा मुकाबला साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे व नार्दन वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला गया। इसमें नार्दन वेस्टर्न रेलवे ने जीत दर्ज की। इस क्रम में इसी वर्ग में नार्र्दन रेलवे ने साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम को पराजित किया। महिला वर्ग में नार्दन ईस्ट रेलवे ने वेस्टर्न रेलवे को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। चैंपियनशिप में 13 जोन की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें पुरुष वर्ग की आठ व महिला वर्ग की पांच टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। महिला वर्ग की प्रतियोगिता राउंड राबिन लीग तथा पुरुषों की नाकआउट आधार पर खेली जा रही है। 14 अक्टूबर तक खेली जाने वाली चैंपियनशिप में अंतर्राष्टड्ढ्रीय व राष्टड्ढ्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर एडीआरएम विवेक गुप्ता, पूर्वोत्तर मंडल के क्रीड़ाधिकारी शिखरदयाल, क्रीड़ा सचिव गीता अरोड़ा, टूर्नामेंट के डायरेक्टर जसवीर, वरिष्ठ मंडल आपरेटिंग मैनेजर डॉ.हरीश, मंडल चिकित्साधिकारी एनएस नबियाल, हरीश भाकुनी समेत टीमों के कोच, मैनेजर आदि मौजूद थे।आगे पढ़ें
विधि विधान के साथ बंद हुए श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट
चमोली। समुद्र तल से करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित उच्च हिमालयी सिख आस्था के प्रमुख तीर्थ श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है।
प्रातः 10 बजे सुखमणि साहिब पाठ के साथ ही श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट बन्द की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसके पश्चात गुरु वाणी, शबद कीर्तन, साल की अंतिम अरदास तथा हुक्मनामा पढ़ने के पश्चात आखिरी में पंच प्यारों और सेना के इंजीनियर कोर की बैंड की अगुवाई में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को सर्च खंड में सुशोभित किया जाएगा। तदोपरान्त दोपहर ठीक 1 बजे शीतकाल के लिए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बन्द किए गए। इस अवसर पर लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने की इस अलौकिक बेला के साक्षी बने।
पुलिस द्वारा पवित्र निशान साहिब एवं कपाट बंद होने के अवसर पर मौजूद सभी यात्रियों को सकुशल गोविन्दघाट लाया गया। बता दें कि इस वर्ष 20 मई को प्रारम्भ हुई श्री हेमुकण्ड साहिब की यात्रा में 1 लाख 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुण्ड साहिब जी के सकुशल दर्शन किये। जिनकी सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में चमोली पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा बर्फबारी, कड़कती ठंड, बारिश एवं आपदा के समय विपरीत परिस्थिति में मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते हुए श्री हेमुकण्ड साहिब की यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल एवं सुगम बनाया गया। सभी श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा व आभार प्रकट किया गया।
Ghat – Jeetmani Panuli Convenor
आज कोरोना काल के बलिदानिराष्ट्रभगत्त पत्रकारों का पिंड दान श्रद्धा कुशा घाट दिया जाएगा-जीतमणि पैन्यूली संयोजक
देहरादून,आज दिनांक 13 अक्तूबर 2024 को 1o से 11 बजे के बीच देश में कोरोना काल आपदा में पत्रिकारिता करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के समय विभिन्न प्रदेशों के 350 से ज्यादा पत्रकारों ने अपना बलिदान दिया है। उस आपदा काल में सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को सरकार ने मृत्य होने पर अनुग्रह राशि 5 लाख प्रदान किया है और देश लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ प्रेस के लोगों को अछूत समझे जाने के कारण उनको सरकारी अनुग्रह राशि देने से वंचित रखते हुए उनके साथ अमानवीय दूर व्यवहार कर लोकतंत्र में गिरावट लाने से लोकतंत्र के अधिकार को समाप्त करने का प्रयास किया गया है।
मनुष्य रुप में जन्म लेने के लिए देवताओं को तपस्या करने पर भी जन्म नहीं ले सके।हमारा सौभाग्यशाली जीवन जीने के लिए स्वधर्म का पालन करने के लिए पत्रकार के रुप में जन्म लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।हमारे देश को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने से हम गौरवांवित है।उसको चलते हुए मानवीय मूल्यों की भूल होने से भविष्य के लिए उसे सुधारने की आवश्यकता है।
उसको देश में लागू करने के लिए स्वधर्म का पालन करने वाले श्वेत पत्रकारिता करने वाले राष्ट्र भगत पत्रकार अछूत समझे जाने वाले ही कर सकते हैं।उन्हें लोकतंत्र में विश्वास बनाये रखने के लिए स्वधर्म का पालन हमेशा करते रहना चाहिए।असली राष्ट्र भगत ही अभावों मे जीकर देश सेवा करने में अपना बलिदान देकर योगदान दिया करते हैं । उन्हें ही महान माना जाता है।देश में कोरोना काल में अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले देश भक्तों ने अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम में महामारी की आपदा में शामिल होने पर अपना बलिदान दिया है ।८
हम देव भूमि मे निवास करने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के होने के नाते हमारा कर्तव्य बनाता है कि हम अपने बलिदानयों राष्ट्र भगत पत्रकार साथियों के लिए हरिद्वार में तर्पण कर अपने साथियों की आत्म शांति के लिए तीर्थ स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करें।आज उक्त समय पर पंडित श्रीमान उमाशंकर वाशिंग्टन, आशीष, कृष्ण चंद्र विशिष्ट के मार्गदर्शन में कोरोना काल के बलिदान देने वाले राष्ट्र भत्तों का पिंड दान श्रद्धा, तर्पण कुशा घाट दिया जाएगा।
आपलोग पत्रकार, छाया कार ,पोर्टल, यूट्यूब, टीवी चैनल के साथी यों से अनुरोध है कि इस पुण्य कर्म के अवसर के कवरेज करने के लिए आने की कृपा करें।जीतमणि पैन्यूली संयोजक प्रेस महा कुम्भ 19फरवरी 2024 पंत द्वीप हरिद्वार उत्तराखंड। पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र 11/10 राजपुर रोड देहरादून 248001
आगे पढ़ें
Today the Pind Daan of the martyred patriotic journalists of the Corona period will be given at Shraddha Kusha Ghat – Jeetmani Painuli Convenor
Dehradun, today on 13 October 2024, between 1 o’clock and 11 o’clock, more than 350 journalists from different states have sacrificed their lives while doing journalism during the Corona crisis in the country during the National Disaster Management. During that disaster period, the government has provided an ex-gratia amount of Rs. 5 lakhs on death to the people doing government jobs and the press, the fourth pillar of the country’s democracy, has been treated inhumanely by depriving them of the government ex-gratia because they are considered untouchable. An attempt has been made to take away the right to democracy by bringing about a decline in democracy by practicing.
To be born in human form, the gods could not take birth even after doing penance. To live our fortunate life, we have got the opportunity to be born as a journalist to follow our religion. Our country is the largest democracy in the world. We are proud of having it. It needs to be rectified for the future because it has lost its human values.
To implement it in the country, only patriot journalists who follow Swadharma and do white journalism can help those who are considered untouchable. They should always keep following Swadharma to maintain faith in democracy. The real patriots are the ones who are in need. They contribute by sacrificing their lives to serve the country. He is considered great. The patriots who performed their duties during the Corona period in the country have sacrificed their lives by participating in the national program in the disaster of the pandemic.
Being the fourth pillar of democracy residing in the land of Gods, it is our duty to offer our sacrifices to our fellow patriots and journalists at Haridwar and pay homage to them at the pilgrimage site for the peace of our comrades. Today the said On time, under the guidance of Pandit Shriman Umashankar Washington, Ashish, Krishna Chandra Vishisht, Pinda Daan Shraddha, Tarpan Kusha Ghat will be given to the people who sacrificed their lives during the Corona period.
Being the fourth pillar of democracy residing in the land of Gods, it is our duty to offer our sacrifices to our fellow patriots and journalists at Haridwar and pay homage to them at the pilgrimage site for the peace of our comrades. Today the said On time, under the guidance of Pandit Shriman Umashankar Washington, Ashish, Krishna Chandra Vishisht, Pinda Daan Shraddha, Tarpan Kusha Ghat will be given to the people who sacrificed their lives during the Corona period.
All you journalists, friends of Chhaya Kar, Portal, YouTube, TV channels are requested to please come to cover the occasion of this virtuous act. Jeetmani Panuli Convener Press Maha Kumbh 19 February 2024 Pant Island Haridwar Uttarakhand. Echoes of Mountains National Weekly Newspaper 11/10 Rajpur Road Dehradun 248001
Post Views: 0