Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

मस्तीबाज़ी, लड़कियां और शर्मनाक पार्टी

 

मस्तीबाज़ी, लड़कियां और शर्मनाक पार्टी

 

सावधान.. मस्ती, नशा और जवानी के जोश मे आप कहीं अपनों को शर्मिंदा तो नहीं कर रहे हैँ ? क्या आप एक अनजान ऑफर के चक्कर मे कोई गलत फैसला तो नहीं कर रहे हैँ ? आधी रात की मौज आपको बदनामी भी दे सकती है क्योंकि गलत काम का नतीजा गलत ही होता है ।आपको बता दें की एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय सूचना मिली की गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक प्राइवेट घर में अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिस में शामिल  होने के लिए  गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के  थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाते हुए व आबकारी विभाग को सम्मिलित करते हुए संयुक्त रूप से रेड की गई, रेड के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के व 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी आयोजित करते हुए नजर आये

 

रेड के दौरान पार्टी में भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल व शराब बरामद हुई ,मौके पर रेड टीम ने टीम ने पूछताछ कर आयोजक मैडम रजनी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा और पार्टी में मौजूद  40 लड़के 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गईं है…एसएसपी अजय सिंह ने अपील की है कि युवा किसी भी तरह के ऐसे अनजान सीक्रेट पार्टियों, नशा और गैर कानूनी गतिविधियों से दूर रहे वर्ना पुलिस की कार्रवाही से बचना सम्भव नहीं है….. परिजनों से अपील करते हुए एसएसपी ने कहा की उन्हें अपने बच्चों पर नजर ज़रूर रखनी चाहिए और समय समय पर उनसे बातचीत कर सही मार्गदर्शन करना चाहिए जिससे वो गलत रास्ते पर जाने से बचे…

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *