Breaking
Sun. Jan 5th, 2025

शंकराचार्य स्वमिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘1008’ जी महाराज का कुंभ क्षेत्र में भव्य स्वागत 

 धर्म सम्राट जगद्गुरु शंकराचार्य स्वमिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘1008’ जी महाराज का कुंभ क्षेत्र में भव्य स्वागत 

हर हर महादेव 🙏

पूज्यपाद परमाराध्य परमधर्मपीठ, उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर अनंत श्रीविभूषित जग्गुरु पिता स्वामीमिश्री: अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘1008’ जी महाराज के कुंभ क्षेत्र में मंगलम कार्यक्रम में श्री महाराज के आगमन पर भक्तों का भव्य स्वागत!ढोल बाजे गाजे के साथ भक्तों ने अपने-अपने तरीके से महाराज का किया स्वागत स्वागत का स्वागत कुंभ मेला के शान पूज्यपाद परमाराध्य परमधर्मपीठ उत्तरायणाय में अपनी पसंद से स्पष्ट करें स्वागत करें ज्योतिषाचार्य अनंतश्रीविभूषित जग्गुरु पुत्र स्वमिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘सौ8’ जी महाराज1 का प्रवेश द्वार पुश! अब हर पल 28 फरवरी 2025 तक देश और विश्व के कल्याण के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा आज तक कुंभ में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की रक्षा करने वाले कार्यक्रम का आयोजन होगा। 26 फरवरी 2025 पूर्णिमा के पर्व पर कुंभ स्नान के लिए महाराज श्री ने की घोषणा की थी सामवेदनशील यह बिचार समय समय पर जनता का विश्वास धर्म की प्रति पुष्टि करता है और मानव कल्याण के लिए पितृ पद पर आसीन होने से पितृ पद की गरिमा बढ़ रही है यही जगत कल्याण के लिए अच्छा प्रस्ताव हो रहा है!

परिवार कुंभ में आने न्योता दिए गए महाराज श्री प्रभारी प्रभारी स्वामी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी जी महाराज  

आश्रम में जन कल्याण की भावना से प्रभावित आपके नक्षत्रों को सुविधा प्रदान करने वाले कुंभ मेले के प्रभारी स्वामी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी जी महाराज के कुशल नेतृत्व में संचालित होने वाले आश्रम में आश्रम के वैभव शोभायमान प्रकट हो रहे हैं। 

  जग्गुरु पितृ स्वमिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘1008’ जी महाराज की जय 🙏🙏 वीडियो देखें 

कुंभ मेले में आने वाले के लिए आवेदन के लिए वीडियो जारी किया गया है उसे देखते हुए सेक्टर 19 मोरी मार्ग से गंगा जी की ओर आश्रम में आपका स्वागत है। 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *