Breaking
Mon. May 5th, 2025

प्रत्येक ड्रापआउट एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन्स को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का है लक्ष्यःडीएम

सीएम के मार्गदर्शन में डीएम के अभिनव पहल जनपद में संवार रहे हैं सड़क पर बिखरे बचपन को।

साधुराम इंटर कॉलेज परिसर में आधुनिक इन्टेंसिव केयर सेंटर के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

जल्द ही अपने स्वरूप में विकसित होकर आधुनिक इन्टेंसिव केयर सेंटर के नव निर्माणधीन भवन बचपन को संवारने की विद्या से सुसज्जित।

आधुनिक सुविधा और शैक्षणिक वातावरण के अनुकूलिता के अनुरूप हो रहा है भवन का निर्माण कार्य।

आधुनिक सुविधा से सुसज्जित होगी इन्टेंसिव केयर सेंटर के नवनिर्मित भवन।

डीएम का बोया आधुनिक इन्टेंसिव केयर सेंटर रूपी बीज, वृक्ष बन स्ट्रीट चाईल्ड के भविष्य बदलने की ओर अग्रसर

राज्य का पहला आधुनिक इन्टेंसिव केयर सेंटर, माइक्रो प्लानिंग के साथ हो रही है विकसित।

समाज में सभी को समान अवसर प्रदान करना हमारी फंडामेंटल ड्यूटीः डीएम

देहरादून । जनपद में बाल भिक्षावृत्ति निवारण तथा बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु सीएम के मार्गदर्शन एवं डीएम सविन बसंल के प्रयासों से साधुराम इन्टर कालेज में स्थापित, नवनिर्मित राज्य के पहले आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर स्थापित किया गया, जो कि सड़क पर बिखरते बचपन को संवारने के लिए पहला अभिनव कार्य किया है।

सदियों से भिक्षावृति उन्मूलन कार्य में एक के बाद एक योजना आते गए किंतु कोई योजना धरातल पर पकड़ नहीं बना सका।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने भिक्षावृत्ति उन्मूलन को लेकर एक कारगर माइक्रो प्लानिंग का सृजन किया। जिसमें बच्चे को रेस्क्यू के साथ -साथ उनकी बौद्धिक विकास के अनुरूप स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण मुहैया करना आदि अनेकों क्रिया-कलाप, जिसमें विषय विशेषज्ञ द्वारा बारीकी से अध्ययन कर विकसित किया गया है, जिससे कि सड़कों पर भीख मांगते तथा कूड़े बीनने वाले बच्चे को ट्रेस कर रेस्क्यू करने के उपरांत, उन्हें काउंसलिंग के माध्यम से राज्य के पहला मॉडल इंसेंटिव केयर सेंटर पर शिक्षा के लिए प्रेरित करना, उनके शिक्षा के सर्वांगीण विकास हेतु वातावरण तैयार करना, तथा अभिभावकों से काउंसलिंग कर उन्हें बेहतर शिक्षा का माहौल प्रदत करने आदि समुचित, यह अभिनव कार्य की राज्य ही नहीं अन्य राज्यों पर भी एक मिसाल बनता जा रहा है।

साधुराम इंटर कॉलेज में जहां जिलाधिकारी सविन बंसल ने मॉडल इंसेंटिव केयर सेंटर स्थापित कर, बच्चों को शैक्षणिक विकास के लिए पाठशाला लगाई है वहीं उन्होंने विद्यालय परिसर में ही आधुनिक इंसेंटिव केयर सेंटर की आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण करने की मंजूरी दी है।

जिस पर इन दिनों युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है, भवन का भूतल तैयार हो गया है।

जिलाधिकारी भवन निर्माण कार्य की प्रतिदिन अपडेट ले रहे हैं, ताकि बच्चों को शैक्षणिक विकास हेतु और बेहतर वातावरण मुहैया कराया जा सके।

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर कार्यदायी विभाग एवं एजेंसी द्वारा आधुनिक इंसेंटिव केयर सेंटर के नये भवन के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *