राजनीति की होली में छाया धामी का रंग, विरोधियों का गुलाल उड़ गया हवा में !
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में इस बार भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रंग सबसे गाढ़ा नजर आ रहा है। उनकी नेतृत्व क्षमता, निर्णायक फैसलों और सशक्त शासन शैली के चलते विरोधियों का गुलाल उड़ता दिख रहा है। डिजिटल दुनिया से लेकर ज़मीनी राजनीति तक, हर ओर धामी की पकड़ मजबूत होती जा रही है।
Grok AI ने भी माना—धामी की लोकप्रियता टॉप पर
दिलचस्प यह है कि सिर्फ ज़मीनी राजनीति ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी धामी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्ज कर रहा है। एलन मस्क के Grok AI ने हाल ही में धामी की लोकप्रियता को लेकर डेटा एनालिसिस किया, जिसमें यह सामने आया कि वे डिजिटल और पब्लिक अपील के मामले में सबसे आगे हैं। सोशल मीडिया ट्रेंड्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनकी सकारात्मक छवि सबसे मजबूत बनी हुई है।