Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बजट सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक 

देहरादून। विधानसभा ने 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। सत्र के लिए 30 विधायकों की ओर से अब तक 521 सवाल भेजे गए। जो सदन को गरमाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बजट सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सत्र को बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में विस अध्यक्ष ने जिला प्रशासन व पुलिस को सख्त निर्देश दिए सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षा देने वाले स्कूली बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए स्कूलों को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाए। उन्होंने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था किसी भी तरह की चूक न हो।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, पहली बार ई-नेवा (नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन) के तहत भी सदन संचालित हो रहा है। इसे लेकर उन्होंने आईटीडीए को कुछ विशेष निर्देश दिए। विधायकों को तकनीकी सहायता के लिए दो इंजीनियरों को सत्र अवधि में विधानसभा भवन में नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा इंटरनेट सेवा में सुधार करने के साथ ही नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने को कहा। बैठक में पूरे विधानसभा परिसर में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सत्र के दौरान प्रवेश पत्र के बिना विधानसभा परिसर में वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा विधायकों की सिफारिश पर एक और मंत्रियों की सिफारिश पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। विस अध्यक्ष ने कहा सदन की कार्यवाही के दौरान अनुशासन बनाने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यदि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी हो तो सदन से बाहर आकर इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिए।
बजट सत्र के लिए पक्ष व विपक्ष के 30 विधायकों से विधानसभा सचिवालय को 521 सवाल मिले हैं। यह सवाल सदन को गरमाएंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *