आज देवभूमि उत्तराखंड नशा मुक्ति जन मोर्चा के कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोर्दी दिजोला क्षेत्र में एक बैठक गोदांबरी नेगी की अध्यक्षता में आहूत की गई है यह कार्यक्रम विगत वर्षों से राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार के नेतृत्व में निरंतर चल रहा है और आज ग्राम पंचायत कोरदी गैरी सिलारी हलेत आदि गांव के लोगों ने इस बैठक में शिरकत करते हुए नशा नहीं संस्कार दो के तहत शपथ ग्रहण किया है इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और राज्य अंदोलन कारी मुरारी लाल खंडवाला कुंवर सिंह बघियाल ग्राम पंचायत बागी से प्रधान ग्राम पंचायत गैरी मोहन सिंह नेगी प्रधान सुरज चंद रमोला प्र् धान ग्राम पंचायत सिलारी इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं भगवान सिंह राणा जी जो नशा मुक्ति के अध्यक्ष भी है क्षेत्र पंचायत किछप्पन सिंह डंगवाल उत्तराखंड क्रांति के जनपदीय अध्यक्ष नारायण सिंह राणा जी शीशपाल डंगवाल जी अम्बिका परसाद गैरोला बड़ी संख्या में बहनों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की है तमाम लोग नशा से परेशान हैं इसलिए आज इतने बड़ी संख्या में लोग देवी सिंह पवार को सुनने आऐ हैं साथ में मुरारीलाल खंडवाल राज्य अंदोलन कारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा कुंवर सिंह बघियाल का लोगों ने ग्रम जोशी से स्वागत किया है और पवार ने लोगों को शपथ दिलाते हुए आगामी जहां-जहां ठेका खुलेंगे शराब के विरोध करने का संकल्प लिया है और सरकार से आग्रह किया है कि आगामी वितिय वर्ष में देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करेंगे अवैध शराब के खिलाफ मुहींम चल रही है इस पर सिलारी चौकी के दरोगा नरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित थे प्रशासन का भी सहयोग मिला है शराब के खिलाफ बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में सयोग करने का शक्लप लियाहै ओर यह कार्यक्रम निरंतर चलते आ रहा है और भविष्य में भी यह मिशन एक बहुत बड़ा रूप लेगा यह देखने को मिल रहा है जन समर्थन दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है महलों की संख्या बढ़ती जा रही है सरकार को इसमें कोई ठोस नीति बनानी पड़ेगी ताके हम लोग सुरक्षित रह सके ग्राम पंचायत कोरदी राजेश कुमार सोनी प्रधान राकेश रावत बंगाली सिंह रावत अनार सिंह डंगवाल भगवान सिंह नेगी जगन्नाथ रावत गुलाब सिंह नेगी शांता देवी सरोजनी देवी भगवती देवी भवानी देवी कुसुम देवी हेमल देवी दीपा देवी बिरला देवी कविता देवी ममता देवी सुशीला देवी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।