Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

नशा मुक्ति जन मोर्चा के  कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोर्दी दिजोला क्षेत्र में एक बैठक 

आज देवभूमि उत्तराखंड नशा मुक्ति जन मोर्चा के  कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोर्दी दिजोला क्षेत्र में एक बैठक  गोदांबरी नेगी की अध्यक्षता में  आहूत की गई है यह कार्यक्रम विगत वर्षों से राज्य आंदोलनकारी  देवी सिंह पवार के नेतृत्व में निरंतर चल रहा है और आज ग्राम पंचायत कोरदी गैरी सिलारी हलेत आदि गांव के लोगों ने इस बैठक में शिरकत करते हुए नशा नहीं संस्कार दो के तहत शपथ ग्रहण किया है इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और राज्य अंदोलन कारी  मुरारी लाल खंडवाला   कुंवर सिंह बघियाल ग्राम पंचायत बागी से प्रधान ग्राम पंचायत गैरी  मोहन सिंह नेगी प्रधान  सुरज चंद रमोला प्र् धान ग्राम पंचायत सिलारी इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं  भगवान सिंह राणा जी जो नशा मुक्ति  के अध्यक्ष भी है क्षेत्र पंचायत किछप्पन सिंह डंगवाल  उत्तराखंड क्रांति के जनपदीय अध्यक्ष  नारायण सिंह राणा जी शीशपाल डंगवाल जी  अम्बिका परसाद गैरोला  बड़ी संख्या में बहनों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की है तमाम लोग नशा से परेशान हैं इसलिए आज इतने बड़ी संख्या में लोग  देवी सिंह पवार  को सुनने आऐ हैं साथ में  मुरारीलाल खंडवाल राज्य अंदोलन कारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा  कुंवर सिंह बघियाल  का लोगों ने ग्रम जोशी से स्वागत किया है और पवार ने लोगों को शपथ दिलाते हुए आगामी जहां-जहां ठेका खुलेंगे शराब के विरोध करने का संकल्प लिया है और सरकार से आग्रह किया है कि आगामी वितिय वर्ष में देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करेंगे अवैध शराब के खिलाफ मुहींम चल रही है इस पर सिलारी चौकी के दरोगा  नरेंद्र सिंह  अपनी टीम के साथ उपस्थित थे प्रशासन का भी सहयोग मिला है  शराब के खिलाफ बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में सयोग करने का शक्लप लियाहै ओर यह  कार्यक्रम निरंतर चलते आ रहा है और भविष्य में भी यह मिशन  एक बहुत बड़ा रूप लेगा यह देखने को मिल रहा है जन समर्थन दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है महलों की संख्या बढ़ती जा रही है सरकार को इसमें कोई ठोस नीति बनानी पड़ेगी ताके हम लोग सुरक्षित रह सके  ग्राम पंचायत कोरदी  राजेश कुमार सोनी  प्रधान राकेश रावत  बंगाली सिंह रावत  अनार सिंह डंगवाल  भगवान सिंह नेगी  जगन्नाथ रावत  गुलाब सिंह नेगी   शांता देवी   सरोजनी देवी भगवती देवी  भवानी देवी  कुसुम देवी हेमल देवी दीपा देवी बिरला देवी कविता देवी ममता देवी सुशीला देवी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *