Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

मीडिया के साथ समन्वय रख कर व्यापक प्रचार प्रसार से सूचना अधिकारियों ने राज्य को आगे बढ़ाने के अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है-डी जी

देहरादून, महानिदेशालय सरकार की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है सूचना विभाग जो पत्रकारों के माध्यम से जनता तक अपनी सफलताओं , योजनाओं और उपलब्धियों को सार्थक , सटीक और समय समय पर पहुंचाती है।

मतलब ये है कि सूचना निर्देशालय प्रदेश सरकार के कामकाज और जन कल्याणकारी गतिविधियों का एक आइना है जिसके कंधे पर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी भी होती है। ऐसे में इस महकमे के अफसरों का पत्रकारों से तालमेल , संवाद और सूचना का सटीक और सही आदान प्रदान होना भी बेहद ज़रूरी है। बीते कुछ सालों में इस ज़िम्मेदारी को कामयाबी से निभाते हुए अपने सभी सीनियर अफसरों से मौजूदा सरकार के विजन के मुताबिक बेहतरीन तालमेल बना चुके डीजी बंशीधर तिवारी ने अब सूचना अधिकारी पद पर चयनित हुए 11 नए सूचना अधिकारियों को ज़िम्मेदारियों में सफलता पाने के लिए ख़ास मन्त्र दिए हैं

सूचना अधिकारियों की अहम भूमिका – बंशीधर तिवारी महानिदेशक सूचना. 

26 February 2025  अखिल भारतीय प्रेस कांफ्रेंस प्रयाग राज महाकुंभ  सेक्टर 19  ज्योतिर्मठ शंकराचार्य शिविर 

लाईक और ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए अपने न्यूज में प्रकाशित कीजिए 🌹🙏🌹G-PAY no 9456334283

मीडिया से लगातार संवाद बनाएं रखें सूचना अधिअधिकारी. महानिदेशक 
नवीनतम तकनीक से खुद को अपडेट रखें
नए सूचना अधिकारियों को कार्यशाला में मिले टिप्स

सूचना भवन में आयोजित वर्कशॉप में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने नए सूचना अधिकारियों को भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार एवं आमजन के बीच में संवाद के माध्यम से समन्वय स्थापित करने में सूचना अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। राज्य सरकार की प्रभावशाली महत्वपूर्ण एवं आमजन के लिए बनाई गई योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार एवं सही लाभार्थी तक योजना को पहुंचाने में भी सूचना अधिकारी अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक प्रचार प्रसार से सभी सूचना अधिकारियों ने राज्य को आगे बढ़ाने के अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

पत्रकारों के साथ बेहतर से बेहतर संबंध रखें – महानिदेशक

महानिदेशक सूचना ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं नई दौर के डिजिटल मिडिया के साथ प्रतिनिधियों के साथ सभी सूचना अधिकारी लगातार संवाद करते रहें। मीडिया, पत्रकारों के साथ सभी सूचना अधिकारी बेहतर से बेहतर संबंध रखें। उन्होंने कहा डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से सीखने हेतु स्वयं को हमेशा नई तकनीकी से अपडेट करें। इन डिजिटल माध्यमों का उपयोग सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए भी करें। उन्होंने कहा सभी सूचना अधिकारियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना आशिष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, डाॅ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शशि सिंह, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *