Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी निकलाआर्मी जवान ।

रानीखेत छावनी क्षेत्र में दिल्ली निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी आर्मी जवान निकला। दुष्कर्म के आरोपी को रानीखेत कोतवाली टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। आरोपी नैनीताल जिले का निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक युवती कुछ दिन पूर्व रानीखेत स्थित छावनी क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आई थी। रविवार रात परिजन किसी कार्यक्रम में घर से बाहर गए थे। घर में दिल्ली निवासी युवती अकेली थी। इसी दौरान टोपी और नकाब लगाए हुए एक युवक घर में घुस आया।

आरोपी युवक ने युवती को अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती ने घटना की सूचना फोन के माध्यम से रिश्तेदारों और परिजनों को दी। दुष्कर्म की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने 64 बीएनएस में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम की जांच में प्रशान्त मेहता (28) पुत्र खुशाल सिंह मेहता निवासी ग्राम सूपी, मुक्तेश्वर का नाम सामने आया। जिसे 23 दिसंबर की रात रानीखेत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी घटना स्थल के सरकारी क्वाटर में ही ड्यूटी करता था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। यहाँ पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़, एसएसआई कमाल हसन, थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार, थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे। एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये नकद इनाम से पुरस्कृत किया है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed