- टीम ने कम्पलेक्स को सीज कर, नगर पालिका एवं आपदा प्रबंधन की सुसंगत एक्ट के तहत कार्यवाही की संस्तुती।
- उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी के नेतृत्व में संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण के दौरान शिकायत कर्ता का साक्ष्य सही पाया गया।
- सड़क की नाली व खुले में बहता, सीवर और किचन का पानी देख बिफर पड़ी एसडीएम कुमकुम जोशी।
देहरादून दिनांक 03 दिसम्बर 2024, (जि.सू.का), जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करते हुई शिकायत की गई कि क्षेत्र में काम्पलेक्स मे संचालित रेस्टोरेंट एवं बार के किचन एवं सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को निकलना मुश्किल हो गया है
शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी के नेतृत्व में टीम गठित कर, संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण में पाया कि स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई शिकायत सही है। राजपुर रोड में एक काम्लेक्स में संचालित अम्मा रेस्टोरेंट एवं अजूरे बार के किचन एवं सीवर का पानी सड़क व खुले में बह रहा है तथा क्षेत्रवासियों को इससे असुविधा तथा बीमार होने की संभावना बनी रहती है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अजूरे एवं अमा रेस्टोरेंट को सील करते हुए, साथ ही नगर पालिका अधिनियम एवं आपदा प्रबन्धन एक्ट में कार्यवाही की संस्तुति की गई है। जब तक उक्त पानी व सीवर का काम्पलेक्स स्वामी द्वारा अपना ट्रीटमेंट नही किया जाता है, तब-तक बंद रखने के आदेश दिए गए है। टीम में उप जिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी, सहायक निदेशक / जिला सूचना अधिकारी बी सी नेगी, उपायुक्त / जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त राजवीर सिंह चौहान मौजूद थे।