आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी की अध्यक्षता में परख सर्वेक्षण के सम्बन्ध में बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी चिन्हित 119 बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में 4 दिसंबर को होने वाले सर्वेक्षण की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। सर्वेक्षण में शैक्षणिक स्तर की परखने के लिए परख सर्वेक्षण हेतु लगे लोगों को भली भांति प्रशिक्षित किया जाये। सर्वेक्षण के लिए बच्चों को पूर्व अभ्यास कराया जाये। फील्ड इन्वेस्टीगेटर ऐसेम्बली से पूर्व विद्यालय पहुँच जाये। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी केंद्रों पर भ्रमणशील रहें। सर्वेक्षण हेतु कंट्रोल रूम को निरंतर सक्रिय रखा जाये। इस अवसर पर माध्यमिक व बेसिक शिक्षा से जुड़े सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।