ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से प्रेस वार्तामें वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली ने धारा 370 में राजा रणजीत सिह का गौमाता की रक्षा के लिए बनाए गए कानून को लागू करना चाहिए l इसके उत्तर में महाराज ने कहा कि इस कानून को लागू करना चाहिए राजा रणजीत सिंह ने अल्पसंख्यक हिन्दुओं के होते हुए जम्मू कश्मीर में गौहत्या पर प्रतिबन्ध रहा य़ह प्रश्न राष्ट्रीय महत्त्व का अच्छा प्रश्न है उन्होंने कहा कि आज के 370, 371 हटाने से गौमाता की रक्षा के लिए 370 ठीक थी आज हिन्दू धर्म के नाम पर सरकार बनाई गई है वोट मांगे जाने के बाद सता पर है और पूर्ण बहुमत से सरकार है तो गौमाता की हत्या रोकने का कानून बनाने चाहिए, उन्होंने कहा कि गौमाता की रक्षा जो प्रतिनिधि करने की बात करेगा उसे चुनाव में वोट दीजिए 100 करोड़ हिन्दू अपनी संस्कृति ,धर्म की रक्षा करने के लिए सता में होकर कानून नहीं बनाते हैं तो इनको सता में रहने का अधिकार खो दिया है इसका परिणाम इनको भुगतना पड़ेगा. अभी समय रहते केंद्र सरकार को देश राजा रणजीत सिंह के द्वारा बनाए गए कानून को शीघ्र लागू करने का निर्णय लेकर कानून बनाने काम कराना चाहिए स्वच्छ खबर लिखने के लिए पत्रकार जीतमणि पैन्यूली का हौसला बढ़ाने के लिए शुभाशीष दिया