बैलगाड़ी की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की खतरे मे पडी जान बैलगाड़ी की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की खतरे में पडी जान सत्येन्द्र ठाकु सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है बिजनौरबाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवक बैलगाड़ी की टक्कर से घायल हो गए हैं। जिनमें से दो युवकों की हालत गंभीर होना बताई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दोनों को सीरियस कंडीशन के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। शनिवार को जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-74 स्थित भूतपुरी के पास रामगंगा नदी के पुल के ऊपर से होकर बाइक सवार विकास कुमार पुत्र रतन सिंह अपने डेढ़ वर्षीय बेटे युग कुमार तथा रिश्तेदार दिशांति के साथ धामपुर जाने के लिए गुजर रहा था। Also Read – जसप्रीत बुमराह को मिलेगा जोड़ीदार गेंदबाज- रोहित के साथ मोहम्मद शमी… इसी दौरान सामने से आ रही बैलगाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर जाकर गिरे। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां विकास और दिशांति की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।