आचार्य जी की स्वास्थय स्वस्थ कामना हेतु श्री हरिवंश महापुराण कथा का भव्य आयोजन आचार्य जी के निवास स्थान श्री शिव दुर्गा मंदिर में सात दिनों तक होगी हम राधा रमण की से विनम्र निवेदन करते हैं कि हमारे प्रिय आचार्य जी जल्द स्वस्थ हो ! आचार्य जी के सभी भक्त प्रेमियों से निवेदन है कथा में शामिल हो कर आचार्य जी के स्वस्थ होने की कामना करे तथा वृंदावन से श्री दिव्य विभूति संत जी का आगमन होगा और उनके मुखारविंद से आप कथा श्रवण करे ‘ आचार्य जी का प्रेम बेजुबान पशुओं से और हर जगह समय समय पर जरूरतमंदों की जरुरत को पूरा करने वाले ऐसे हमारे आचार्य जी जल्द स्वस्थ हो ऐसी प्रार्थना कीजिए और प्रसाद का भंडारा चलेगा
नोट; इस कथा को श्री राधाबल्लभ राधारमण मंदिर के मुख्य मठाधीश का आशीर्वाद मिला है
संपर्क 6397588047,9780238250