धीरज शर्मा।हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में आज देर शाम पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है घायल बदमाश खनन कारोबारी गुलाम साबिर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोपी है। घायल अवस्था में बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बदमाश ने अपने साथियों के साथ रुड़की के नगला इमरती में खनन कारोबारी पर फायरिंग की थी, जिसमें एक राहगीर को गोली लगी थी। पुलिस के अनुसार घटना बुधवार की देर शाम की है। जब बहादराबाद थाना क्षेत्र में कोर कॉलेज के पास रुड़की कोतवाली पुलिस और बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी दो अलग-अलग बाइकों पर चार संदिग्ध आते दिखाई दिए।पुलिस ने संदेह होने पर रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया और जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाएं पैर में गोली जा लगी और वह नीचे गिर गया। तीन मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भिजवाया। आपको बताते चलें कि बीते दिनों खनन कारोबारी गुलाम साबिर निवासी शांतरशाह, थाना बहादराबाद ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका गाधारोणा में मिट्टी का खनन चल रहा है। कुछ लोग खनन के काम को लेकर उनसे लगातार रंजिश रखते आ रहे हैं।आरोप लगाते हुए बताया कि बीते रविवार शाम वह अपने भाई के साथ खनन में चल रहे डंपरों को देखने के लिए नगला इमरती अंडरपास पर आए थे। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।किसी तरह उन्होंने भागकर जान बचाई जबकि कई गोलियां उनकी कार में भी लगी है। एक गोली राहगीर वारिश निवासी गाधारोणा, मंगलौर को जा लगी। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घायल बदमाश को भी देखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान नीतीश निवासी लक्सर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने रुड़की में खनन कारोबारी पर फायरिंग करने की बात कबूली है। पुलिस अन्य तीन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।