Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

संदिग्ध परिस्थिति में दुकान के भीतर मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्रतापनगर में दिन प्रतिदिन फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार के चलते बढ़ती जा रही है आपराधिक घटनाए।

 Editor Shabnam Chauhan

संदिग्ध परिस्थिति में दुकान के भीतर मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

प्रतापनगर में दिन प्रतिदिन फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार के चलते बढ़ती जा रही है आपराधिक घटनाए।

मामला प्रतापनगर के उपली रमोली के दीनगांव का है जहाँ एक युवक अपनी ही दुकान के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया । परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की  उनका कहना है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताया है।

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है, जब दीनगांव के 36 वर्षीय संजय सिंह कैंतुरा, पुत्र बालम कैंतुरा, का शव गांव की गल्ले की दुकान में मिला। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के पास एक नुआन की शीशी रखी गई थी।

सोमवार को  जिला कांग्रेस  कमेटी टिहरी गढ़वाल  के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, किसान मोर्चा के गोविंद सिंह रावत, और ग्राम प्रधान नरेंद्र कैंतुरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने एसएसपी को बताया कि इस संबंध में थाना लंबगांव में परिजनों द्वारा नामजद तहरीर भी दी गई है।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि विगत कई वर्षों से पूरे क्षेत्र में अवैध शराब और नशे का कारोबार फल फूल रहा है जिसे आए दिनों लगातार इस तरह की घटना हो रही है पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

laxya news uttarakhand

जिलाधिकारी से ग्रामीणों द्वारा चौण्ड अस्पताल में मोर्चरी ना होने की वजह से भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और ग्रामीणों द्वारा चौण्ड अस्पताल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि ना वहां पर लैब टेक्नीशियन है न एक्सरे टेक्नीशियन है न डॉक्टर है न गाइनो है और वह मात्रा रेफर केंद्र बन के रह गया है।।

मृतक की पत्नी ने भी एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि आरोपी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है, और पुलिस ने अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *