Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में तीन महिलाएं सहित 97 युवाओं ने किया रक्तदान

Editor Shabnam chauhan

जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा 1965 भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद होने वाले लांस नायक हवा सिंह लांबा धारौली के सम्मान में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर के सहयोग से शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में आयोजित नोवे रक्तदान शिविर में दूसरों को जिंदगी देने के लिए तीन महिलाएं सहित 97 युवाओं ने रक्तदान किया ।

रेड क्रॉस सोसाइटी, झज्जर से दीपक कुमार की टीम मोजूद रही । धारौली के दंपति श्री धर्मेंद्र लांबा ने 11वीं बार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शर्मिला लांबा ने तीसरी बार रक्तदान किया I जिला झज्जर के अंबोली गांव की मनीषा देवी और रेवाड़ी के सुधराना गांव की लक्ष्मी सिंह ने रक्तदान किया ।रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि धारौली के दंपति श्री धर्मेंद्र लांबा ने 11वीं बार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शर्मिला लांबा ने तीसरी बार रक्तदान करके किया।जिला रेवाड़ी के सुधराना गांव की रक्तदानी लक्ष्मी सिंह और 37 बार रक्तदान कर चुके रक्तदानी नितेश भौरिया , प्रो. अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए रक्तदानियों की होंसला अफजाही की।शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी बेखुबी निभा रहे रक्तदानी मास्टर श्री हरबीर मल्हान गिरधरपुर निवासी ने रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

21 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि रक्तदानी मंजीत अम्बोली, प्रो. श्री हँस बैग्स हाउस, कोसली, मास्टर श्री हरबीर मल्हान गिरधरपुर निवासी, रक्तदानी सोनू धारौली प्रो. सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर कोसली, झाडोदा निवासी जिला रेवाड़ी के रक्तदानी दीपक सोलंकी, कोसली के कमला मेडिकल स्टोर के प्रो. विक्रम यादव, मास्टर श्री रोहित यादव कोसली, भाकली के रक्तदानी मास्टर श्री सतीश यादव, मास्टर पवन कुमार जी, गांव धनीरवास निवासी आदि की तरफ से रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा ।

editor shabnam chauhan

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित युवा रक्तदानी मंजीत अम्बोली जी, श्री हँस बैग्स हाउस, कोसली ने पहले 50 रक्तदाताओं को एक -एक जेड प्लांट निशुल्क भेंट स्वरूप दिया I

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *