editor Shabnam chauhan
दिनभर नंबर एक पर ट्रेड करता रहा पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एन एम ओ पी एस के आवाहन पर उत्तराखंड में ट्विटर अभियान बहुत सफल रहा प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैनुली ने कहा कि ट्विटर अभियान को लेकर अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों में उत्साह देखा गया और सब ने पुरजोर तरीके से ups का विरोध किया सब ने एक स्वर में मांग कि कर्मचारियों को सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन तत्काल दी जाए प्रदेश के सभी मुख्यालय में निदेशालय में साथ उत्तराखंड की विधानसभा एवं सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी ट्विटर अभियान में बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया गया और लगातार ट्वीट करके पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद किया गया।*NMOPSNMOPS के सभी जनपदों के अध्यक्ष/महामंत्री उपस्थित रहे। हाल ही में मोदी सरकार द्वारा घोषित की गई UNIFEID PENSION SCHEME (UPS) का सभी ने एक स्वर में पुरजोर विरोध किया
। जिसको लेकर इसका मुखर विरोध करने और अपनी जायज मांग OPS - OLD PENSION SCHEME को लागू करने के लिए सरकार को घेरने की बात कही
।सबका एक मत रहा कि NPS की तरह UPS भी कर्मचारियों के साथ छलावा है जिसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है सभी ने एक स्वर मे कहा कि हमे हुबहू Ops
TWITTER )पर #NoNPS_NoUPS_OnlyOPS के साथ पोस्ट करते रहे।
सफल ट्विटर अभियान के बाद 2 सितंबर से 6 सितंबर को सभी कार्मिक काली खेती बंधकर काम करेंगे एवं जनपद कार्यकारिणी अपने-अपने जनपदों से सभी प्रतिनिधियों को और प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी को जिलाधिकारी के माध्यम से
ट्विटर अभियान में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जग मोहन सिंह रावत, प्रांतीय अध्यक्ष महिला उर्मिला द्विवेदी, प्रान्तीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शान्तनु शर्मा, प्रचार-प्रसार सचिव हर्ष वर्धन जमलोकी, अजीत सिंह चौहान, धीरेन्द्र कुमार पाठक, नीरज नौटियाल, अनिल पंवार, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, मंडल मंत्री देवेन्द्र फरस्वाण, उत्तरकाशी से जय प्रकाश विज्लवाण, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, टिहरी गढ़वाल से पूर्ण सिंह राणा, सुशील तिवारी, पौड़ी गढ़वाल से अनुप जदली, रुद्र प्रयाग से एस. एस. राणा, चमोली से मोहन सिंह रावत, देहरादून से हेमलता कजालिया,निर्मल सिंह नेगी, हरिद्वार से सुखदेव सैनी, मनोज बरछीवाल, सदा शिव भास्कर, रंजीत कौर, उधम सिंह नगर से हुकुम सिंह नयाल, पिथौरागढ से बिजेंद्र लुठी, हिमांशु उपाध्याय, अल्मोड़ा से गणेश भंडारी, भुवन चिलवाल, बागेश्वर से लक्ष्मण सिंह कोरंगा, चम्पावत से प्रकाश चंद्र तड़ागी, बाला दत्त पांडे, मदन पाल सचिवालय के हुकम चौहान महेश धर्मशक्ति रणजीत सिंह दिवाकर पेंट आशीष संजय सेमवाल पुष्पेंद्र पवार मयंक बिष्ट रेनू भट्ट कपिल चौहान रामगोपाल मनीष बिष्ट अरुण सिंह सुशील सिंह सुनील राय दिशांत सिंह देवेंद्र कुमार गोविंदराम प्रमोद कुमार प्रमोद बिजवान योगेश पांडे ए कमलेश जोशी निधि बिश्नोई ममता आर्य उषा गोस्वामी आदि सम्मिलित थे।