देहरादून,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पर लगाने की मुहीम में देश का नव रत्न संस्थान ओएनजीसी के एच आर निदेशक शशि राजन, प्रबंधक सुब्बा राव सहायक प्रबंधक शोभा नेगी, उप सहायक नैंनवाल द्वारा बढ़या जारहा है इस मुहीम को उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक माह 15 अगस्त तक हरेला पर्व के रूप में प्रदेश देश की खुशहली के लिए चलाये जारहे कार्यक्रम को बढ़ा रहे है। उन्होंने टपकेश्वर महादेव प्रदर्शनी मैदान में मुख्य अथिति श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज जी का गर्म जोशी से स्वागत किया।
(उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय समिति का अभिनन्दन बैनर )
महाराज जी के कर कमलों द्वारा नारियल तोड़ कर देव वृक्ष भूमि,पूजन सम्पन कर द्वारा बरगद का पेड़ रोपित कर कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने पेड़ लगाने का शुभारम्भ किया है।ओएनजीसी मानव संसाधन विभाग ने आम, बरगद,मुरंगा, नीम, अशोक, पीपल, बेल पत्र आदि बिभिन्न प्रजाति के अच्छे गुणवत्ता वाले बड़े 250 पौधे रोपित कराए। प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम लगाने की मुहीम में ओ एन जी सी की सार्थक पहल करने में शशि राजन निदेशक एच आर कह रहे है इनकी अच्छी पहल उगने वाले पौधा द्वारा की जारही है यह अच्छी पहल दिखाई दें रही है।इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय समिति के संयोजक एवं संपादक जीतमणि पैन्यूली ने श्री महंत श्री कृष्णा नन्द गिरी जी महाराज एवं सभी आयोजक परिवार का स्वागत किया। कर्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न करते हुए निदेशक राजन ने कहा है कि मसूरी में हरयाली सेना के द्वारा लाई गईं है हम देहरादून की हरयाली लौटने का काम कर रहे है । निदेशक राजन ने श्री महंत गिरी जी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अथिति महंत कृष्णा गिरी ने वृक्षारोपण कराने के लिए सभी लोगों को अपने सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने लगाए पेड़ों की देख भाल करने लिए समय समय पर आने की अपील कर देहरादून को हराभरा करने के लिए हार्दिक शुभकामनायें दी है।