Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

दहेज उत्पीड़न में पति समेत सात पर मुकदमा ।बाजपुर। दहेज की खातिर विवाहिता को घर से निकालने पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। ग्राम रम्पुरा हरसान निवासी स्वाति रानी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसका विवाह 20 दिसंबर, 2022 को सुभाष सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा हरसान बाजपुर के साथ हुई थी।पति सुभाष, सास लाजी देवी, ससुर देव सिंह, देवर चमन सिंह, ननद रीना, दादाससुर कन्हई सिंह व दादीसास दहेज से खुश नहीं थे। दहेज में एक लाख रुपये कर नकदी एवं बाइक की मांग करने लगे। शादी के पांच दिन बाद कम दहेज लाने पर घर से निकाल दिया, लेकिन गांव के कुछ गणमान्य लोगों के माध्यम से हुई पंचायत के बाद उसे ससुराल भेज दिया। थोड़े दिनों बाद उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस वर्ष दो जनवरी मायके में आकर ससुराली उसके साथ मारपीट की।

 Post Views: 1

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *