Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

संदिग्ध परिस्थितियों में गौशाला में मिला युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में गौशाला में मिला युवक का शव
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि विकास खंड के ग्राम डोभा भौंसाल में गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय रोशन सिंह मृत पाया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि बीती देर रात हुई घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह परिजनों से प्राप्त हुई। इस पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बुरी तरह आग में जला 18 वर्षीय रोशन सिंह पुत्र गोपाल सिंह राणा का शव घर से 20 मीटर की दूरी पर प्रेम सिंह की गौशाला के छोटे से कमरे में मिला। परिजन एवं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह जब परिजन गौशाला पहुंचे तो रोशन को जली हुई हालात में मृत देखकर हतप्रभ हो गए। परिजनों के चीखने चिल्लाने पर गांववासी एकत्रित हुए। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की जांच की जायेगी।
रोशन राइंका अगस्त्यमुनि में कक्षा 11वीं का छात्र था। इसके पिता गोपाल सिंह राणा अगस्त्यमुनि में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। इन दिनों रोशन अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए अपने गांव डोभा गया था। रोशन के 12 वर्षीय चचेरे भाई का कहना है कि शांत स्वभाव के रोशन ने रात को 10 बजे तक उसके साथ रहकर मोबाइल पर डरावनी पिक्चर देखी। जिसके बाद वो शौचालय जाने को बोलकर कमरे से बाहर निकल गया। रोशन के मां-पिता व छोटी बहन दूसरे कमरे में सो रहे थे। घर के बिल्कुल नजदीक हुई इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डंपिंग ग्राउंड में लगी आग,दो घंटे बाद आग पर काबू पाया
ऋषिकेश। गोविंद नगर स्थित डंपिंग ग्राउंड में फिर से संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने का मामला सामने आया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फिलहाल कचरे के ढेर से अभी भी धुंआ उठता हुआ देखा जा रहा है। आग की लपटें देख डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के लोगों में हड़कंप मच गया। अपनी जान बचाने के लिए लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कचरे के ढेर से उठ रही आग की लपटों को काबू किया। जिससे डंपिंग ग्राउंड के आसपास में बनी झुग्गी झोपड़ी जलने से बच गई। देर रात लगी इस आग की वजह से अभी तक कचरे के ढेर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह धुआं हवा में घुलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने सहित अन्य कई प्रकार की परेशानी हो रही है। डंपिंग ग्राउंड में पड़े कचरे में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी अनेकों दफा कचरे के ढेर में आग लगने की घटनाएं होती रही हैं। कचरे के ढेर में आग लगती है या कोई लगाता है, इस पर आज भी संशय बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी जगजीत सिंह ने बताया कि रात आग की लपटें देखकर हर कोई डर गया। प्रशासन को आग लगने की निष्पक्ष जांच करानी चा
आग से धधक रहे हैं कालीमठ घाटी के जंगल
रुद्रप्रयाग। कालीमठ घाटी के अंतर्गत कविल्ठा के जंगल विगत दो दिनों से भीषण आग की चपेट में आने से लाखों की वन संपदा स्वाहा हो गयी है। वन विभाग व ग्रामीणों द्वारा जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास तो किये जा रहे हैं। मगर जंगलों में लगी भीषण आग का विकराल रूप धारण करने से आग पर काबू पाना चुनौती बनी हुई है। कालीमठ घाटी के जंगल भीषण आग की चपेट में आने से जीव-जन्तुओं के जीवन भर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जंगलों में भीषण आग लगने का मुख्य कारण दिसम्बर – जनवरी माह में मौसम के अनुकूल बर्फबारी व बारिश न होना माना जा रहा है। कालीमठ घाटी के जंगलों में लगी भीषण आग पर यदि समय रहते काबू नहीं पाया गया तो अन्य जंगल भी भीषण आग की चपेट में आ सकतें हैं। वहीं करोड़ों की वन संपदा के नुकसान की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा ने बताया कि वन विभाग व ग्रामीणों द्वारा जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास तो किये जा रहे हैं। मगर तेज हवाओं के चलने से आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है।क्षेत्र पंचायत सदस्य जाल मल्ला बलवीर रावत ने बताया कि जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। आग की चपेट में आने से जीव जन्तुओं के जीवन पर भी संकट मंडरा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी ललित बढवाल ने बताया कि वन विभाग व ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन जंगलों में नमी न होने के कारण जंगलों में लगी आग निरंतर विकराल रूप धारण कर रही हैं, जिससे आग पर काबू पाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बाबा तरसेम की हत्या के आरोपी नामजद,मामला दर्ज
उधमसिंह नगर। 28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।इसके अलावा संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वाबता दें कि, बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर से बृहस्पतिवार को नानकमत्ता में शोक की लहर की लहर दौड़ गई। डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद नानकमत्ता कार सेवा डेरा परिसर में अर्धसैनिक बल तैनात है। वहीं, जल्द डीजीपी भी पहुंचने वाले है।रा श्री हर गोविंद सिंह, रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह को आरोपी बनाया गया है।

फोटो डी 1
शराब तस्करी का विरोध करने पर हुई थी युवक की हत्या, एक गिरफ्तार
चम्पावत। होली पर्व के दौरान गला घोटकर हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मफलर भी बरामद किया गया है। हत्या का कारण शराब तस्करी का विरोध करना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 27 मार्च को थाना पाटी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मंगललेख में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो उस शव की पहचान ग्राम मंगललेख निवासी पान सिंह बिष्ट पुत्र कैलाश सिंह बिष्ट, उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई। जिसके गले पर कुछ निशान पाये गये थे। मामले में कुन्दन सिंह पुत्र गंगा सिह निवासी ग्राम मंगललेख ने थाना पाटी में मुकदमा दर्ज कराया कि उनके भतीजे मृतक पान सिंह की हत्या 26 मार्च की रात भगवान सिंह पुत्र मदन सिह तथा कृष्ण सिंह पुत्र मदन सिंह, निवासी ग्राम मंगललेख, थाना पाटी द्वारा की गयी है। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बीती रात संदिग्ध भगवान सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम मंगललेख से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने ही मृतक पान सिंह की 26 मार्च की रात मफलर से गला घोटकर हत्या की गयी है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मफलर उसके घर से बरामद कर लिया। हत्या किये जाने का कारण पूछने पर आरोपी भगवान सिंह ने बताया कि वह ग्राम मंगललेख में अवैध शराब का कारोबार करता है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है। जिसका विरोध मृतक पान सिंह व उसका भाई प्रमोद पूर्व से ही करते रहते थे। जिस कारण मैं उनसे रंजिश रखने लगा जिस कारण उनमें रंजिश रहने लगी। घटना के दिन भी मृतक पान सिंह व हत्यारोपी भगवान सिंह द्वारा देर रात तक साथ में शराब पी गयी । इसी दौरान इनका शराब बेचने को लेकर बहस शुरू हो गयी । धीरेकृधीरे बहस इतनी बड़ गयी की भगवान सिंह द्वारा मृतक पान सिंह को गला घोटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

फोटो डी 2
हत्यारों की हो चुकी है पहचान, शीघ्र होगा खुलासाः अभिनव
उधमसिंहनगर। श्री नानकमत्ता गुरूद्वारे के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि हत्यारों की पहचान हो चुकी है, शीघ्र खुलासा किया जायेगा।
आज यहंा श्री नानकमत्ता गुरूद्वारे में पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार ने गुरूद्वारा प्रबन्धक समिति व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद उन्होने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि गत दिवस हुई घटना काफी दुखद है। उन्होने कहा कि हत्यारों की पहचान हो चुकी है तथा उसके खुलासे के लिए एसटीएफ, एसओजी, स्थानीय पुलिस के चुनिंदा व अनुभवी अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है। उन्होने बताया कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब के पुलिस अधिकारियो का भी उन्हे सहयोग मिल रहा है और वह भी अपने स्तर पर हत्यारों की तलाश में जुुटे हुए है। उन्होने कहा कि इस घटना में हत्यारोपियों के अलावा अगर किसी अन्य का भी हाथ सामने आया तो उसे भी बख्शा नहीं जायेगा। डीजीपी ने कहा कि इस घटना का खुलासा इस प्रकार से किया जायेगा कि दोबारा कोई ऐसा दुस्साहिसक कदम न उठा सके।
घटना के खुलासे की समय सीमा बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि समय सीमा तय करना सही नहीं होगा लेकिन उनकी कोशिश यही होगी कि शीघ्र अतिशीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार किये जाने की होगी।

मंदिर का ताला तोड दानपात्र, मूर्ति छत्र व अन्य सामान चोरी
देहरादून। चोरों ने मंदिर का ताला तोडकर वहां से दानपात्र, मूर्ति छत्र व सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव मंदिर व ग्राम कल्याण समिति सुन्दरवाला के महासचिव रवि सिंह ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार प्रातः जब वह शितला माता मंदिर पूजा के लिए गये तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था। अन्दर से मंदिर का दानपात्र, मूर्ति का छत्र व अन्य सामान गायब था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नशीले कैप्सूलों के साथ तीन गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने नशे के कैप्सूलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान आशा रोहडी बैरियर पर एक स्वीफ्ट कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक कार को तेजी से भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर उसको थोडी दूरी पर ही रोककर उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में ले कार की तलाशी ली तो कार से पुलिस ने 774 नशीले कैप्सूल बरामद कर लिये। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अकरम अली पुत्र अख्तर वाहिद निवासी आरकेडिया ग्रांट बनियावाला, आमिर खान पुत्र अब्दुल कयूम निवासी मारखम ग्रांट तेलीवाला, शौकीन पुत्र फकीर निवासी टी स्टेट आरकेडिया ग्रांट बनियावाला बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *