Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

धामी सरकार अब तक रही हर मोर्चे पर विफलःकरन माहरा. देहरादून। शनिवार को धामी सरकार को 2 साल पूरे हो गये हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने धामी सरकार के दो साल के कार्यकाल पर निराशा जनक बताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा कहा कि अपने दो वर्ष के कार्यकाल में धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। जिससे उत्तराखण्डवासियों हताशा और निराशा का माहोल है।इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने कहा धामी सरकार ने इन दो वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कोई काम नहीं किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपराध में उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में पहले नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्यक्रम आयोजित करना अलग बात है, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने कहा अंकिता भंडारी मामले में वीआईपी के नाम का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। सरकार की शह पर अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े सबूत मिटाए गए। इसी तरह ममता जोशी बहुगुणा विगत 4 वर्षों से गायब है, किरण नेगी का हाल भी सबको पता है, इसलिए बोलने से कुछ नहीं होने वाला है। इस दिशा में काम करने की जरूरत है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने धामी सरकार के दो सालों को पूरी तरह से फेल बताया है। माहरा ने कहा अगर पुष्कर धामी इन दो सालों में केदारनाथ में सोने की परत के मामले, गर्भ गृह के नियम तोड़े जाने, नोेेब भर्ती घोटाला, पटवारी पेपर लीक, प्रदेश की आबकारी नीति,अग्निवीर योजना जैसे विषयों पर कुछ बोले होते तो उन्हें इस बात की खुशी होती, लेकिन उनकी उपलब्धि के नाम पर कुछ नजर नहीं आ रहा है।

रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला,भाई ने सगी नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में संगे भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दी तहरीर के अनुसार उनकी 17 साल की बेटी अपने बड़े भाई के साथ 10 से 12 दिन पहले रुड़की से देहरादून अपनी चाची के घर रहने के लिए आए थे।
आरोप है कि 20 मार्च बुधवार को दिन में आरोपी अपनी नाबालिग बहन को चाची के यहां से मुस्लिम बस्ती ले जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद आरोपी नाबालिग बहन को शिमला बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी रात को करीब 12 बजे चाची के घर पहुंचा और अपनी नाबालिग बहन को चाची के यहां छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद नाबालिक बेटी ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आगे पढ़ें ।


नहाते समय नदी में डूबे भाई-बहन,मौत
किच्छा। अपनी दादी के साथ गौला नदी के समीप घास काटने आए दो बच्चों की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया। शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरौली कला निवासी अनंत (9) पुत्री हनीफ निवासी खटीमा और साद (8) पुत्र शहादत निवासी खटीमा अपनी दादी के साथ घास काटने के लिए गौला नदी के पास आए हुए थे, बताया जा रहा है कि जब दादी घास काट रही थी तो दोनों बच्चे नदी की ओर चले गए और नहाने के लिए गौला नदी में चले गए। जहां दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय युवकों और पुलिस की टीम ने लगभग दो घंटे बाद बच्चों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी ।

आगे पढ़ें


अवैध शराब की 54 पेटी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तरकाशी। शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 54 पेटी शराब व बीयर बरामद की गयी है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि बीते रोज मोरी व बडकोट क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी टीम द्वारा क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को उत्तरकाशीकृहिमाचल बॉर्डर सनेल चैकपोस्ट के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें रखी 33 पेटी देशी शराब, दो पेटी अंग्रेजी शराब व 15 पेटी बीयर बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश ठाकुर पुत्र देवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी बरासली पो. रोहडू, शिमला हिमाचल प्रदेश बताया।
वहीं बड़कोट थाना पुलिस व एसओजी द्वारा एक सूचना के बाद संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान सेवक लाल नामक युवक को कुथनौर पुल के पास से 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों तस्करों के खिलाफ थाना मोरी व बडकोट पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

आगे पढ़ें –
होली के दिन गंगा में नहीं होगी राफ्टिंग
देहरादून। 25 मार्च होली के दिन मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में राफ्टिंग बंद रहेगी। एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
एसडीम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पर्यटकों ने होली के दिनों को बिताने के लिए होटल रिसॉर्ट्स के लिए अग्रिम बुकिंग कराई है। होली के दिन लोग नशा करने के बाद राफ्टिंग और इससे जुड़ी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए बाहर निकलते हैं। नशे में राफ्टिंग के दौरान हादसे होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए होली के दिन गंगा में राफ्टिंग और उससे जुड़ी गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राफ्टिंग कंपनियों को भी जानकारी दे दी गई है। मुनि की रेती थाना पुलिस को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

होली पर साफ रहेगा मौसम,तापमान बढ़ने की उम्मीद
देहरादून। बीते दो दिनों से बदला मौसम मार्च के अंत में अपने तेवर दिखाएगा। होली पर्व पर प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। जबकि होली के बाद मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं और गर्मी में भी इजाफा होगा।गर्मी ने इस महीने से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। लेकिन बीते बृहस्पतिवार से बदले मौसम से अधिकतम तापमान सामान्य से दो से सात डिग्री तक कम आया है। हालांकि न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज नहीं की गई। ऐसे में आइसके बाद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला महीने के अंत तक जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 26 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। दून का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने के आसार हैं। होली पर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

आगे पढ़े ।


सरकार के 2 साल पूरे होने पर सीएम धामी ने जताया जनता का आभार ।


देहरादून।

मुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता को धन्यवाद कहा है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता का एक बार फिर राज्य की सेवा करने का अवसर देने पर आभार जताया। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में देवभूमि की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आज हमारी सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर मुझे वह दिन भी याद है, जब आपके प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे लगातार दूसरी बार सेवा करने का अवसर देकर इतिहास बदल दिया था। वह क्षण मेरे लिए बेहद भावुक था। उसी क्षण मैंने भी जीवन भर के लिए आपकी सेवा में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प ले लिया था। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ समान नागरिक संहिता लागू कर उत्तराखंड पूरे देश के लिए पथ प्रदर्शक बना, वहीं दूसरी तरफ नकल विरोधी कानून सख्ती से लागू करके नकल माफिया को राज्य से बाहर करने का भी काम किया। जहां हमने देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए सख्त धर्मांतरण कानून के साथ-साथ अतिक्रमण मुक्त राज्य के लिए अभियान चलाया, वहीं हमने सख्त दंगा विरोधी कानून के जरिए दंगाइयों और उपद्रवियों पर भी अंकुश लगाया। आपके आशीर्वाद से, आने वाले वर्षों में हम उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनाने के अपने संकल्प को भी सफलता की ओर ले जाएंगे।

आगे पढ़ें


देर रात खाई में कार गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत
चमोली। देर रात जिले के मणखी गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात थाना नंदा नगर घाट पर सूचना मिली कि ग्राम मणखी के पास एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में जा गिरी है। सूचना मिलने पर थाना नंदा नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आसपास के ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद रतूड़ी (42) पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूड़ी, ग्राम कुंमजुंग थाना नंदा नगर घाट, राकेश सती (51) पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम माणखी थाना नंदा नगर घाट जिला चमोली, ललित प्रसाद (57) पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडई थाना नंदा नगर घाट जिला चमोली के रूप में हुई है। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *