Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश घायल,ज्वैलर्स लूटकांड में था शामिल ।

देहरादून।

ऋषिकेश में ज्वैलर्स लूट में शामिल एक बदमाश गुरुवार देर रात फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए देहरादून में प्रवेश कर रहा था। इस दौरान एसएसपी ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया था। भनक लगने पर मेरठ से देहरादून की ओर रहे इस कुख्यात बदमाश को देहरादून की बिहारीगढ़ और क्लेमेंटाउन पुलिस ने घेर लिया। जिसपर बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक गोली बदमाश के पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ऋषिकेश में ज्वैलर्स को लूटने वाले बदमाशों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में लूटकांड में शामिल एक बदमाश के देर रात प्रदेश की राजधानी देहरादून में प्रवेश करने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए सक्रिय हो गयी। दून बार्डर पर बदमाश की घेराबंदी कर दी गयी। जिसपर कुख्यात बदमाश मनोज सिरोही ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे बदमाश मनोज सिरोही के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। जब बदमाश को पुलिस ने पकड़ा तो पता चला कि वो तो कुख्यात बदमाश मनोज सिरोही है। पुलिस के अनुसार मनोज सिरोही चार दिन पहले ऋषिकेश के ज्वैलर्स के साथ हुई लूट की घटना में शामिल था। देहरादून पुलिस के अनुसार बदमाश मनोज सिरोही मेरठ के पथोली सरधना का रहने वाला है। इसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वो किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए मेरठ से देहरादून आ रहा था। पुलिस तत्काल इस बदमाश को महंत इंद्रेश अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार कुख्यात बदमाश मनोज सिरोही के कब्जे से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसके साथ ही उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज ।

अल्मोड़ा।
आचार संहिता के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहने के आरोप में आबकारी निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार संहिता के उल्लंघन पर भिकियासैंण के आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आचार संहिता के दौरान आबकारी निरीक्षक अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी की शिकायत पर आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है।
बताया जा रहा है कि आचार संहिता के दौरान आबकारी निरीक्षक अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहे। जिसकी शिकायत जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने आबकारी आयुक्त देहरादून से की थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आबकारी आयुक्त ने प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। वहीं सीओ विमल प्रसाद के अनुसार पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
आगे पढ़े

भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
रुद्रपुर। जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग थानों क्षेत्रों में कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 270 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चुनाव में शराब की मांग काफी बढ़ जाती है। ऐसे में शराब तस्कर भी काफी सक्रिय हो जाते हैं। जिसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चल रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस को दो बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मंगल बाजार इलाके में नमकीन फैक्ट्री के पास से पुलिस ने बलवीर सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से पुलिस को कपड़े के थैले में 57 पाउच लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है।
वहीं दूसरा मामले में रेलवे क्रॉसिंग दोहरी परसा बरखेड़ी के पास का है। यहां पुलिस ने गुरजन्ड सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को 200 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि पुलभट्टा थाने क्षेत्र में उन्होंने एक और तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भाग गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *