Breaking
Thu. May 22nd, 2025

कांग्रेस कमेटी में इस्तीफों की भारमभार, अब कांग्रेस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

उत्तराखंड – लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है, देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है, लेकिन कांग्रेस अपने संगठन के नेताओं और विधायकों को स्थर करने में सक्षम नजर नहीं आ रही है, उत्तराखंड में एक बाद एक कांग्रेस नेता बल्कि पार्टी के टिकट पर विधानसभा तक पहुंचे। कांग्रेस के कर्णधार पार्टी से इस्तीफा दे कर कांग्रेस को झटके पे झटका दे रहे हैं,ऐसी स्थिति में अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड के बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के सीटिंग विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के कमल को थाम लिया है, वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में विधायक भंडारी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भंडारी का पार्टी शामिल होने को भाजपा की कुशल नीति और मजबूती को इसकी वजह बताई है, वहीं बागी विधायक भंडारी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व से मैं काफी प्रभावित हूं, इसलिए आज मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गया, उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा अमित शाह को मैं आभार व्यक्त करता हूं, कि मुझे बीजेपी के साथ काम करने का अवसर दिया, मैं भरोसा दिलाता हूं कि मेहनत और लगन से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करुंगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *