पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों की मांग के लिए प्रथम प्रेस महा कुम्भ का हुआ आयोजन
देहरादून । पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर शनिवार को रामलीला भवन हरिद्वार में प्रथम प्रेस महाकुम्भ का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । प्रेस महाकुंभ में पत्रकारों के संवैधिनिक अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा इस लड़ाई को लड़ने के लिए सभी को आगे आने की अपील की गई।
प्रेस महाकुंभ की बैठक शुरू होने से पूर्व हरिद्वार हरकी पैड़ी में पूजन अर्चना की गई, जिसके बाद गंगा जल लेकर रामलीला भवन पहुंचे और प्रेस महाकुंभ की बैठक शुरू की गई।
उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन का शनिवार 6 जनवरी 2024 को रामलीला भवन में आयोजित प्रेस महाकुंभ संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली ने कहा है कि 350 से ज्यादा पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना काल में राष्ट्र की सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया है। उन्हें विश्वास था कि सरकारी सेवकों की तरह हमारे परिवार को भी सरकारें कर्मचारियों की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि देगी। किन्तु देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ समझे जाने
वाले पत्रकार को और उसके परिवार को उनके हाल पर छोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए 30 मई 2021 से 5 जून तक आपातकाल के समय अपने आवास पर लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी उत्तराखंड में धरना प्रदर्शन व मौन व्रत किया था। जिस खबर को देहरादून से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र पहाड़ो की गूंज सहित विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था ।
श्री पैन्यूली ने कहा कि देश के युवा वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार् बीरानि ने सुप्रीम कोर्ट में पेश करवाने का कार्य किया। खबर का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया है और 23 नवंबर 2022 को सरकार को भेज दिया। कहा कि इस पर देश के महामहीम राष्ट्रपति को निर्णय लेना है। उन्होंने प्रेस महाकुम्भ हरिद्वार में पहुंचे सभी पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अखिल भारतीय प्रेस महाकुंभ में विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने अपने विचार रखें तथा पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने पर जोर दिया गया। बैठक में पत्रकारों के संवैधिनिक अधिकारों पर विस्तृत चर्चा करके प्रस्ताव पास किया जाएगा ।
इस मौके पर जीतमणि पैन्यूली, विशाल मणि , रमेश,रामचंद्र ,राजेंद्र प्रसाद ,अशोक पांडे ,नीटू राम, उमाशंकर, मदन पैन्यूली, द्वारिका सेमवाल ,मुकेश,शबनम चौहान, शीला, महिमा रावत, डॉ हरीश मैखुरी, देवेश वर्मा, कमल अग्रवाल, ठाकुर मनोज कुमार, प्रवीण कश्यप ,धर्मेंद्र रावत सहित प्रदेश के दर्जनों पत्रकार मौजूद थे ।