प्रेस महा कुम्भ मे 350 से ज्यादा पत्रकारों का कोरोंना काल में राष्ट्र की सेवा करते दिया बलिदान को सफल बनाना है
Press aims to make the sacrifice of more than 350 journalists serving the nation during the Corona period successful in the Maha Kumbh.
350 से ज्यादा पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोंना काल में राष्ट्र की सेवा करते अपना बलिदान दिया है।उन्हें विश्वास था कि सरकारी सेवकों की तरह हमारे परिवार को सरकारें कर्मचारियों की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि देगी पर पत्रकार अछूत समझे जाने वाले चौथा स्तम्भ को कुछ नहीं मिला है उनके परिवार बेसहारा छोड़ दिया है हमने 30 मई 2021 से 5 जून तक आपातकाल के समय धरना प्रदर्शन मोन व्रत अपने आवास लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी Garhwal उत्तराखंड में किया, उस खबर को देहरादून से प्रकाशित होने वाले “पहाड़ों की गूँज ” राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था।देश के युवा वैज्ञानिक डॉ shailendra kumar Birani ने सुप्रीम कोर्ट में पेश करवाने का कार्य किया ।ख़बर का संज्ञान मा o सुप्रीम कोर्ट ने लिया है और 23 नवंबर 2022 को सरकार को भेज दिया ।उस पर राष्ट्रपति जी को निर्णय लेना है साल भर से ज्यादा होगया है कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
गत जून 2023 से गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन मोन व्रत लेते हुए प्रेस को संवैधानिक अधिकार के लिए लंबित कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। देश में लाखों अखबार तो रोज 16 ,36 पेज के खबरों से अटे पढ़ें रहते हैं। हम ने अपने को इतना कायर बना दिया है कि हम इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को बलिदान करते हुए देख सकते हैं और अपने आने वाली पीढ़ी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने संवैधानिक अधिकार मांगने पर न्यूज कुछ भी नहीं प्रकाशित करते हैं । मारी शिकार को खाने की आदत पैदा करा दिया है।कितने बड़े पैमाने पर कलमकार स्वयं साजिश के शिकार होने जा रहे हैं ।
“अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संसद में कहा था कि हम रहे ना रहे लोकतंत्र हमारा अमर रहे ” तब हम निवेदन करना चाहते हैं कि इस अभूतपूर्व कार्य को सम्पन्न करने के लिए स्वधर्म के पालन करने वाले लोगों का जीवन स्तर ठीक से पोषण होने के साथ साथ आपकी खोई हुई प्रतिष्ठित छवि को उभारने के लिए उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन देहरादून द्वारा o6 जनवरी 2024 को प्रेस महा कुम्भ देव भूमि उत्तराखंड के हरिद्वार पंत द्वीप में संपन्न कराने का प्रयास किया जारहा है। महा कुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ मंदिर के पूज्य रावल HHSS श्रीमान ईश्वरी प्रसाद नंबूरी जी ने शुभकामनाएं दी हैं। 06 जनवरी 2024 को दिन आपके भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन (W.F.)के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन की ओर से किया जा रहा है । बाकी रहने, 6000 लोगों के लिए बैठने के लिए पंडाल, अखबारों की प्रदर्शनी हाल, आजादी से अब तक देश के विकास में प्रेस की भूमिका, साउंड एलईडी की व्यवस्था पत्रकारों की ओर से होनी है । सम्मानित साथियों
इस ख़बर को अपने पेपर में स्थान देने की कृपा करें।जीतमणि पैन्यूली संयोजक प्रेस महाकुंभ हरिद्वार