Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

May 2024

नशे के आदि भाई ने दुसरे भाई को उतारा मौत के घाटकाशीपुर। नशे के आदी युवक और उसके परिजनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया है। विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर ईंट से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी मां से 5000 रुपए मांगे थे। मां के पास न होने के कारण उसने पैसे देने से मना कर दिया, जिससे आरोपी ने अपनी मां और भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। काशीपुर के कटोराताल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्ककोट निवासी दयावती के पांच बेटे और एक बेटी, जिनमें से दो बेटों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में राम सागर, श्याम सागर और सूरज सागर तीन पुत्र हैं। राम और श्याम दोनों नशे के आदी हैं और कोई काम नहीं करते हैं। बीती रात्रि 24 वर्षीय श्याम अपनी मां दयावती से ₹5000 मांग रहा था। दयावती के पास पैसे ना होने का कारण, जब उसने पैसे देने से मना कर दिया।पैसे न मिलने पर श्याम ने अपनी मां दयावती और भाई राम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान श्याम ने अपने जुड़वा भाई राम के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया, जिससे राम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में राम को उसका भाई सूरज और अन्य परिजन राजकीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल मामले में पुलिस आरोपी भाई की गिरफ्तारी में जुट गई है।

पिता और भाई की हत्यारोपी नाबालिग पुलिस की हिरासत मेंहरिद्वार। जबलपुर मध्यप्रदेश में पिता और भाई की हत्या की आरोपी नाबालिग लड़की को हरिद्वार  पुलिस ने  हिरासत में लिया है। इस मामले में नाबालिग लड़की का प्रेमी मुकुल कुमार सिंह अभी भी फरार है। हरिद्वार पुलिस ने जबलपुर पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।  मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी में पिता-पुत्र की हत्या की गई थी। मामले में मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग बेटी और उसका प्रेमी मुकुल कुमार सिंह वांछित चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी, इसी बीच नाबालिग लड़की को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में नाबालिग लड़की ने ( मृतक की बेटी) बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आई थी, लेकिन प्रेमी कुछ सामान लेने का बहाना बनाकर उसे छोड़कर भाग गया। उसने बताया कि कथित प्रेमी ने मार्च के महीने में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद प्रेमी लगभग दो महीने से उसे अपने साथ घुमा रहा था।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, तभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जिला अस्पताल के पास मुकुल कुमार सिंह नाम का एक लड़का एक लड़की के साथ खड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तभी मुख्य आरोपी मुकुल कुमार सिंह फरार हो गया। उन्होंने कहा कि मामले में जबलपुर पुलिस से संपर्क किया गया है। जिसके बाद जबलपुर पुलिस हरिद्वार पहुंच रही है। पूछताछ के बाद नाबालिग लड़की को सुपुर्द किया जाएगा।

यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत, तीन गंभीरउत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर हनुमानचट्टी के समीप सीमेंट से भरा एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि यूटिलिटी में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस समेत एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया है। उसके बाद उन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बड़कोट से सीमेंट भरकर एक यूटिलिटी वाहन जानकीचट्टी की ओर से जा रहा था। उसमें चालक समेत चार लोग सवार थे. जैसे ही वाहन हनुमानचट्टी के समीप पहुंचा तो वहां पर यूटिलिटी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग समेत पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घटना में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था तो वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाने के बाद पुलिस ने 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के लिए रवाना किया। वाहन चालक का नाम 35 वर्षीय सोहन लाल निवासी स्यालना है। सोहन लाल ही यूटिलिटी वाहन का स्वामी था। घटना में घायल तीनों लोग भी स्थानीय बताए जा रहे हैं। यह लोग बड़कोट से जानकीचट्टी जा रहे थे। पुलिस ने चालक के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

खाई में गिरी कार,पति-पत्नी और बेटी की मौके पर मौतअल्मोड़ा। सोमवार शाम स्याल्दे विकासखंड में भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चौनिया बैंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित आठ साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 साल का बेटा घायल हो गया। मंगलवार की सुबह इस घटना का पता चला। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को रुड़की में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले सावत शिवालय लाइन, दिल्ली रोड निवासी डॉ. मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह अपनी पत्नी शशि, बेटी अदिति और बेटे आदि के साथ घर से देघाट को रवाना हुए। दोपहर तीन बजे तक उनका परिजनों से संपर्क हुआ, लेकिन इसके बाद अचानक संपर्क कट गया। देर शाम तक संपर्क ना होने पर मृतका के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चारों के खोजबीन के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मंगलवार सुबह जब घायल बेटा किसी तरह सड़क तक पहुंचा तो घटना का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्रॉकरी की दुकान में लगी भीषण आग,सारा सामान जलकर खाकदेहरादून। विकासनगर-त्यूणी के नए बाजार में स्थित एक क्रॉकरी की दुकान में शनिवार सुबह  अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने की जांच की जा रही है।नया बाजार त्यूणी में करीब चार बजे एक दुकान में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर थाना त्यूणी के थाना प्रभारी मय पुलिस कर्मियों और दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि पुलिस और दमकल कर्मियों की तत्परता से आसपास की अन्य दुकानों में आग नहीं फैली नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि  सैंज निवासी प्रशांत की त्यूणी नया बाजार में दुकानें हैं।विकासनगर निवासी एहतेश्याम उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद सलीम की क्रॉकरी आइटम की दुकान किराएदार के रूप में है। जिसमें शनिवार सुबह अचानक दुकान में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने दुकान का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया।  प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहेब के कपाट, श्रद्धालुओं का पहला जानिए अन्य समाचार The doors of Hemkund Sahib will open on 25 May, devotees will visit first, know other news

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहेब के कपाट, श्रद्धालुओं का पहला जानिए अन्य समाचार जत्था रवानाऋषिकेश। गुरुद्वारा ऋषिकेश…