Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

April 2024

पीएम मोदी नें गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां,कांग्रेस को बताया विकास विरोधी ।

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का काम देखा…

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर सोमवार सुबह से हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच। श्रद्धालुआंे ने हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड से लेकर गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान किया।स्थिति  ये थी कि हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड से लेकर गंगा के विभिन्न घाटों पर भारी भीड़ ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से यहां वाहनों का भी भारी दबाव हो गया।   यहां होटल, आश्रम और धर्मशाला सब पूरी तरह पैक हो चुके हैं। सोमवती अमावस्या को लेकर हालांकि जिला प्रशासन ने 29 जोन और 39 सेक्टर में बांटकर सोमवती अमावस्या को संपन्न करने का पूरा प्लान तैयार किया था। इस बार सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत ही दुलर्भ संयोग के साथ पड़ा है। इंद्र योग में इस दिन स्नान, दान करने से पितृ तो प्रसन्न होते ही हैं उनका आशीर्वाद बना रहता है। ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस दिन समस्त शिव परिवार और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना का विधान है। इसमें सभी को परिवार समेत गंगा स्नान और देव दर्शन करने चाहिए।इस बार सोमवती अमावस्या स्नान पर्व की महत्ता बताते हुए नारायण ज्योतिष संस्थान के आचार्य विकास जोशी ने कहा कि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि आठ अप्रैल की सुबह तीन बजकर 31 सोमवती अमावस्या बहुत ही दुर्लभ योग बना है। इस तिथि का समापन इसी दिन मध्य रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर होगा।

खुलासाः जुआ खेलने के विवाद में हुई थी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज मखियाली खुर्द में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए  दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कमीज, लूटे गये रूपये व अन्य सामान बरामद किया गया है। हत्या की यह वारदात जुए में हार जीत को लेकर उपजे विवाद के चलते अंजाम दी गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीते 6 अप्रैल को कोतवाली लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि मखियाली खुर्द में एक युवक की हत्या को अंजाम दिया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मामले में उसी दिन सलीम पुत्र शफी निवासी ग्राम मखियाली खुर्द द्वारा गुलशेर, अहतसाम, राकिब व गुलजार के खिलाफ अपने भतीजे सादाब की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिस पर पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। जिनमें से दो आरोपियों राकिब पुत्र यामीन व गुलशेर पुत्र नूर मोहम्मद को पुलिस ने कुआँखेड़ा की तरफ आने वाले बायपास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जो शहर छोड़ कर भागने की फिराक में थे। पूछताछ में उन्होने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करते हैं तथा मृतक के साथ जुआ खेलने के आदि थे। बताया कि 5 अप्रैल को भी वह लोग एक साथ मिलकर जुआ खेल रहे थे। मृतक जुए में पैसे जीतने के बाद अपने घर जाने लगा, लेकिन दोनों आरोपी जुए में पैसे हारने के कारण आहत थे और मृतक से और जुआ खेलने की जिद करने लगे। मृतक के न मानने पर तीनों मे बहस हो गयी जहां मृतक द्वारा लगातार जुआ खेलने से मना करने पर नाराज हत्यारोपियों द्वारा कमीज से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को वही निर्माणाधीन मकान के कमरे के कोने में बांस के डडों के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त कमीज, मृतक से लूटे गये पैसे व ताश की गड्डी भी बरामद की है।

मोदी सरकार के कार्यकाल में जनता में हताश और निराशा बढ़ीःसुप्रिया श्रीनेतभाजपा सरकार जनहितों की सुरक्षा में पूरी तरह से फेल देहरादून। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने मेनिफेस्टो न्याय पत्र के पांच न्याय और 25 गारंटियों के बारे में बताते हुए भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्हांेने कहा कि भाजपा के शासन में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था तार-तार हुई है। साथ ही मोदी सरकार देश में भ्रष्टाचार के विकास के अलावा कोई काम नही किया। जिससे देश की जनता में हताशा और निराशा का माहोल है।राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस की तेज तर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कांग्रेस का घोषणापत्र कमरे में बैठकर पूंजीपतियों से पूछकर नहीं बनाया गया है, बल्कि भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल ने लाखों लोगों से मुलाकात कर इसका खाका तैयार किया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा इन 10 सालों में भाजपा शासन काल में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, इसलिए बेरोजगारी दूर करने के लिए कांग्रेस ने युवा न्याय की बात की है। जिसमें 30 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा। हर शिक्षित युवा को एक लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जाएगा। पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा।सुप्रिया श्रीनेत ने कहा उत्तराखंड के युवा भर्ती होकर अपने पराक्रम का परिचय देते थे, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो अग्निवीर योजना समाप्त करके पूर्व की भांति सेना में भर्तियां की जाएंगी। इसी तरह महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए दिए जाएंगे। सुप्रिया ने एमएसपी कानूनी गारंटी, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय की भी उपलब्धियां बताई। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती किए जाने पर भी अपनी बात रखी। इससे पूर्व कांग्रेस नेत्री और तेज तर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रविवार को देहरादून पहुंची। देहरादून पहुंची सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

दहेज उत्पीड़न में पति समेत सात पर मुकदमा ।बाजपुर। दहेज की खातिर विवाहिता को घर से निकालने पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। ग्राम रम्पुरा हरसान निवासी स्वाति रानी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसका विवाह 20 दिसंबर, 2022 को सुभाष सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा हरसान बाजपुर के साथ हुई थी।पति सुभाष, सास लाजी देवी, ससुर देव सिंह, देवर चमन सिंह, ननद रीना, दादाससुर कन्हई सिंह व दादीसास दहेज से खुश नहीं थे। दहेज में एक लाख रुपये कर नकदी एवं बाइक की मांग करने लगे। शादी के पांच दिन बाद कम दहेज लाने पर घर से निकाल दिया, लेकिन गांव के कुछ गणमान्य लोगों के माध्यम से हुई पंचायत के बाद उसे ससुराल भेज दिया। थोड़े दिनों बाद उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस वर्ष दो जनवरी मायके में आकर ससुराली उसके साथ मारपीट की।

Post Views: 1

दिनेश अग्रवाल ने समर्थको समेत थामा BJP का दामन, कांग्रेस ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

देहरादून : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने समर्थको संग बीजेपी का दामन…