Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

April 2024

22 मई को होगा हेमकुण्ड साहिब यात्रा का आगाज, राज्यपाल करेंगे शुभारम्भ ।

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) से गुरुवार को हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत…

गैस पाइप फटने से रेस्टोरेंट में लगी आग, चार बाईक जलकर स्वाह ।पुलिस ने तीन लोगों की जान बचायी ।

देहरादून। गैस पाइप के फटने से रेस्टोरेंट में आग लग गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच तीन लोगों…

दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा युवक, गिरफ्तार।श्रीनगर। श्रीनगर में आयोजित हुई एसएसबी कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ एक युवक को एसएसबी के अधिकारियों ने पकड़ा। आरोपी युवक दूसरे की जगह पेपर देने श्रीनगर आया हुआ था। युवक ने कूट रचना के जरिये अपने फर्जी थम इम्प्रेशन,फर्जी फोटो कागजों में चस्पा की हुई थी। अधिकारियों ने जब उक्त युवक से कड़ाई से पूछताछ को युवक ने पूरी सच्चाई उगल दी। जिसके बाद एसएसबी सीटीसी सेंटर के अधिकारियों ने युवक को पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस इस मामले को संगठित अपराध मानकर इसकी जांच कर रही है। जिससे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। पूरे मामले में रामबृज (24 साल) पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम बीच जिला मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तारी किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ एवं मोबाईल फोन की जांच में फोन में विभिन्न विभागों एसएसबी, बीएसएफ,आर्मी, सीआईएसएफ एवं अन्य के एडमिट कार्ड और कई किस्म के फोटोग्राफ एवं दस्तावेज पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार युवक गलत दस्तावेजों के आधार पर अपनी गलत पहचान बताकर अपने गलत दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हुआ था।जिसमें किसी गिरोह का होने की संभावना भी जताई जा रही है।  युवक के जरिए गिरोह का पता लगाया जा रहा है।

जंगल में पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव ।नैनीताल। काठगोदाम क्षेत्रांर्तगत रानीबाग स्थित पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में सोमवार दोपहर एक अज्ञात युवक का पेड़ पर शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसके लिए शव मोर्चरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार बीती दोपहर रानीबाग निवासी योगेश रजवार को पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में पेड़ से शव लटकता हुआ दिखाई पड़ा। जिसकी सूचना उसने काठगोदाम पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर देखा तो पाया कि एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा था। जिसे पुलिस टीम ने नीचे उतारा वही शव की शिनाख्त नही हो पाने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि मृतक की उम्र 40कृ45 है। प्रथम दृष्टया शव एक दो दिन पुराना मालूम होता है। मृतक युवक हाफ टी शर्ट और खाकी पेंट पहने हुए है।