Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

ट्रेलर वाहन खाई में गिरने से सवार जेसीबी ऑपरेटर की मौत

टिहरी: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल के निकट जेसीबी मशीन ला रहा ट्रेलर वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। देवप्रयाग थाना में तैनात इंस्पेक्टर देवराज शर्मा ने बताया कि ट्रेलर वाहन जेसीबी मशीन को लेकर ऋषिकेश से गौचर के लिए चला था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बछेलीखाल के निकट धौल धार में ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसमें ट्रेलर चालक बृजपाल पुत्र बलवंत सिंह रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल के छिटककर बाहर गिरने से जान बच गई। परन्तु ट्रेलर में सवार जेसीबी ऑपरेटर मनोज निवासी लोहाघाट चंपावत की मौत हो गईI दुर्घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी बछेलीखाल रविंद्र डोभाल व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची।

चालक बलवंत सिंह ने बताया कि ट्रेलर में जेसीबी ऑपरेटर भी सवार था। जिसके बाद जेसीबी ऑपरेटर की रात में तलाश की गई, मगर वह नहीं मिल पाया। शुक्रवार सुबह उसकी दोबारा खोज की गयी जिसमें आपरेटर का शव खाई से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेज दिया है।

Related Post